home page

सिंगल चार्ज में 200km की रेंज देगा ये Electric Scooter, जानिए फीचर्स और कीमत

iVOOMi Energy कंपनी अब भारतीय मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. ये स्कूटर आपको एडंवास फीचर्स से लैस मिलेगा. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत भी काफी कम रखी है. आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी डिटेल...

 | 
सिंगल चार्ज में 200km की रेंज देगा ये Electric Scooter, जानिए फीचर्स और कीमत

HR Breaking News (नई दिल्ली) : iVOOMi Energy ने आज भारत में अपना नया JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये के अंदर रखी गई है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter Price) सिंगल चार्ज में 200 km तक रेंज देने का दावा करता है। कंपनी ने इस मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें JeetX और JeetX180 शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चार मैट कलर्स में पेश किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इनकी उपलब्धता की जानकारी भी शेयर की है।

ये भी पढ़ें :  गुस्सा आने पर भी इन 4 लोगों से नहीं करना चाहिए झगड़ा, जिदंगी बन जाएगी नर्क

JeetX की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि प्रीमियम मॉडल JeetX180 इलेक्ट्रिक मॉडल 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। जैसा कि हमने बताया, iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर चार मैट कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे शामिल हैं। ई स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आईवूमी डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  बुद्धिमान बनना है तो अपना लें ये आदतें, जिंदगी में कभी नहीं खाओगे मात

JeetX सीरीज को 1 सितंबर से बुक किया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल उसी उसी तारीख से उपलब्ध होगा, जबकि JeetX180 को सितंबर 2022 के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपने नए वेरिएंट के साथ 10 सितंबर, 2022 तक अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 3,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी दे रही है।

खासियतों की बात करते हैं। जैसे कि प्रेस रिलीज बताती है, JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter Features) ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित है और 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। JeetX ई-स्कूटर इको मोड में 100 किमी की मैक्सिमम रेंज देने का दावा करता है, जबकि राइडर मोड में इसकी रेंज 90 किमी प्रति चार्ज हो जाती है। वहीं, JeetX180 इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 200 किमी प्रति चार्ज की रेंज देता है और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी की रेंज पेश करता है।

ये भी पढ़ें : महिलाओं में दिखें ये 4 अवगुण तो समझो परिवार को कर सकती है तबाह

iVOOMi Energy ने JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सेसरी के तौर पर डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप की भी घोषणा की है। iVOOMi S1 और अन्य लो-स्पीड वेरिएंट को भी डुअल बैटरी सेटअप के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। ई-स्कूटर स्विचिंग मोड में आसानी के लिए "ईज़ी शिफ्ट" फीचर से लैस आता है। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिवर्स गियर और डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक टचलेस फुटरेस्ट मिलता है जिसे बिना झुके और हाथों का उपयोग किए बाहर निकाला और अंदर धकेला जा सकता है। इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है।