इस Bike ने बनाया सबको अपना दीवाना, ज्यादा माइलेज के साथ कीमत है बहुत कम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hero MotoCorp: Motocorp दुनिया की सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता कंपनी है. भारत में Hero Motocorp दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे आगे है. कंपनी फ्यूल-एफिशिएंट Bikes से लेकर ऑफ-रोडिंग में सक्षम मोटरसाइकिलों (जैसे- Xpulse 200) तक की पेशकश करती है. इसके अलावा, कंपनी जल्द ही बाजार में कई अन्य Product लाने की दिशा में काम कर रही है. हालांकि, आइए सितंबर 2022 में कंपनी की 3 सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं.
केवल 2 लाख में मिल रही हैं CNG की ये कारें, माइलेज में भी है दमदार
Hero Splendor
सितंबर 2022 में Hero Motocorp ने सबसे ज्यादा Hero Splendor बेची हैं. यह Hero के सबसे पुराने मॉडल्स में से एक है. Hero Splendor को उसके क्लीन डिजाइन और फ्यूल-एफिशिएंट होने के लिए जाना जाता है. भारत में यह हमेशा से ही ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bike रही है. इसकी कीमत 71,176 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Hero Motocorp ने सितंबर 2022 में Splendor की 2,61,081 इकाइयां बेची हैं. बिक्री में 6 % की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर 2021 में Hero Motocorp ने Splendor की 2,46,009 Units बेची थीं.
CCTV कैमरा खरीदने से पहले जान लें ये खास बातें
Hero HF Deluxe
सितंबर 2022 में Hero Motocorp का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Hero HF Deluxe है. यह 100cc के इंजन के साथ आती है. Hero HF Deluxe कई वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 60,308 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. सितंबर 2022 में Hero Motocorp ने HF Deluxe की 93,596 इकाइयाँ बेची हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 30 % की गिरावट देखी गई है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान Hero Motocorp ने HF Deluxe की 1,34,539 इकाइयां बेची थीं.
5,400 में मिल रहा Realme का 35 हजार वाला फोन
Hero Glamour
पिछले महीने Hero की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली Motorcycle 125 CC कम्यूटर Glamour रही. यह कई कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 78,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सितंबर 2022 में Hero Motocorp ने Glamour की 38,266 इकाइयां बेची हैं. इसकी बिक्री में 42 % की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है. सितंबर 2021 में इसकी 26,866 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
