Samsung का ये महंगा फोन मिल रहा है केवल 10 हजार रुपए में
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Amazon की Great Indian Festival Sale ही समाप्त हो गई है, लेकिन आप अभी भी Smartphone, एक्सेसरीज और अन्य Electronics Products पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस समय अमेजन Samsung, Vivo, Oppo, Xiaomi और अन्य स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स और भारी छूट दे रही है. ई-कॉमर्स दिग्गज वर्तमान में Samsung Galaxy M13 Phone पर शानदार डील Offer कर रही है, जिससे यह बजट Smartphone और भी कम कीमत पर आपका हो सकता है.
केवल 2 लाख में मिल रही हैं CNG की ये कारें, माइलेज में भी है दमदार
बता दें कि Galaxy M13 के 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. हालांकि, अमेजन Galaxy M13 पर 30 % की भारी छूट दे रही है, जिससे Phone की कीमत घटकर 10,499 रुपये रह जाती है. वहीं, अन्य Offer का इस्तेमाल करके ग्राहक Galaxy M13 की कीमत को और भी कम कर सकते हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy M13 का 128GB वेरिएंट को आप 30 % की छूट के साथ अमेजन से 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की मूल कीमत 17,999 रुपये हैं.
CCTV कैमरा खरीदने से पहले जान लें ये खास बातें
इतना ही नहीं अमेजन Galaxy M13 पर Exchange Offer भी मिल रहा है. कंपनी आपको Phone पर 9900 रुपये तक का Exchange Offer दे रही है. अगर आप अपने पुराने Smartphone को Exchange करते हैं तो आपको Galaxy M13 की कीमत पर 9900 की छूट मिल सकती है. हालांकि, Exchange अमाउंट आपके पुराने Smartphone के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है.
अगर आप संयुक्त रूप से ये दोनों Offer प्राप्त करते हैं, तो Galaxy M13 की कीमत को घटाकर केवल 599 रुपये रह जाएगी. इसके चलते यह बजट Smartphone बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती Smartphone बन सकता है.
Gold Price Today : सोना अपने पीक से 5,500 रुपये सस्ता, चांदी में भी 30 हजार की गिरावट, जानिए नए रेट
इसके अलावा अमेजन कई सारे बैंक ऑफर्स भी दे रही है जिनका लाभ आप इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं. कंपनी फेडरल बैंक कार्ड Holders को कार्ड से लेनदेन पर 750 रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा, RBL बैंक Credit Card धारक Non-EMI पेमेंट पर 750 रुपये और EMI लेनदेन पर 1000 की छूट दे रही है.
36 हजार में नहीं मात्र 7 हजार में खरीदें 43 इंच 4k Smart TV
बता दें कि सैमसंग के इस Smartphone में 6.6 इंच का डिस्प्ले है. Phone Android 12 OS पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए Phone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP+5MP+2MP लेंस शामिल हैं. सेल्फी के लिए Phone को फ्रंट में 8MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है. Phone में 6000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है.
