home page

ये छोटी-सी डिवाइस देगी भरपूर बिजली, बचा देगी आपके लाखों रुपए

Mini Power Source: अगर आप अपने घर से ज्यादातर बाहर ही रहते हैं और आपको अपने स्मार्टफोन या अन्य कोई डिवाइस के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। तो हम आपके लिए बताने जा रहे हैं इस छोटे-से डिवाइस के बारे में। जो आपके लिए है काफी फायदेमंद। देखिये इस कम बजट वाले डिवाइस की पूरी डेटल 
 | 
ये छोटी-सी डिवाइस देगी भरपूर बिजली, बचा देगी आपके लाखों रुपए

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hand Powered Generator: अगर आप आउटिंग पर जा रहे हैं और आप का पावर बैंक बार-बार खत्म हो जा रहा है और आपको इसे चार्ज करने के लिए पावर सोच भी नहीं मिल रहा है तो अब आपके लिए हम एक दमदार गैजेट लेकर आए हैं. यह दमदार गैजेट है एक हाथ से चलने वाला Generator जो आप के बैग में फिट हो जाता है और आप आसानी से इसे कहीं पर भी इस्तेमाल करके अपना Phone Charge कर सकते हैं साथ ही अपने अन्य Device भी चार्ज कर सकते हैं. Generator से पावर जेनरेट करने के लिए आपको फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

1 हजार से भी कम में मिल रहा है Samsung का 23 हजार वाला स्मार्टफोन, खरीदने में न करें देरी


कौन सा है ये Device 

जिस Generator की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Tech-L Hand Crank Generator 30W 0-28V Portable Dynamo Phone Charger है और ग्राहक इसे अमेजन पर आसानी से खरीद सकते हैं. बता दें कि ये हैण्ड ऑपरेटेड Device है और इससे आप अपने Smartphone और Earbuds जैसे Device को चार्ज कर सकते हैं. ये आकार में इतना छोटा है कि आप आसानी से इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. ये Smartphone को तेजी से चार्ज कर सकता है, ज्यादातर लोग Road Trip या Tracking  वगैरह के दौरान इसे इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उस दौरान पावर सोर्स नहीं मिलते हैं. ऐसे में अगर आप अपने डिवाइसेज को चार्ज रखना चाहते हैं तो ये आपके बड़ा काम आने वाला है. 

Flipkart सेल में 8 हजार से भी कम में खरीदें 43 इंची 4K स्मार्ट टीवी

कितनी है कीमत 

अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे 4 से 6 हजार रुपये के बीच Purchase कर सकते हैं. ये कैम्पिंग, Tracking और एडवेंचर के लिए बेस्ट माना जाता है और आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं और ये Water Proof भी है.