धांसू माइलेज देती है यह गाड़ी, जानिए भारत में कब होगी लांच

HR Breaking News, नई दिल्ली, होंडा कार्स ने अपनी पॉपुलर सेडान सिटी के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वर्जन का प्रोडेक्शन शुरू कर दिया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि नई होंडा सिटी ई:एचईवी को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा। इस गाड़ी को राजस्थान के टपुकारा स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है।
ऑटो व्लर्ड की ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
बुकिंग
कंपनी ने कहा कि ग्राहक 21,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ देश भर के डीलरशिप पर नई होंडा सिटी ई:एचईवी बुक कर सकते हैं। इस कार को कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि यह पहल भारतीय ग्राहकों के लिए उन्नत तकनीकों को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ''एक कंपनी के रूप में हम हमेशा भारत सरकार के मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देंगे।''
ऑटो व्लर्ड की ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
इंजन, माइलेज
यह नया मॉडल 26.5kmpl की सर्टिफाइड माइलेज देता है। यह पेट्रोल इंजन के साथ भारत की दूसरी सबसे माइलेज देने वाली गाड़ी बन गई है। नई सिटी ई: एचईवी 1.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया है। जहां पेट्रोल मोटर 127Nm के साथ 98bhp की पावर जनरेट करती है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 0 rpm से 253Nm के साथ 109bhp की पावर डिलीवर करती है।
सिटी हाइब्रिड में 0.734kWh लिथियम-आयन बैटरी है जिसका वजन 14.5kgs है। इसमें तीन ड्राइव मोड हैं - इंजन ड्राइव (केवल पेट्रोल इंजन पर चलता है), ईवी ड्राइव (केवल इलेक्ट्रिक मोटर पर चलता है) और हाइब्रिड ड्राइव (दोनों के कॉम्बिनेशन पर चलता है)।
ऑटो व्लर्ड की ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
बैटरी पर 8 साल की वारंटी
न्यू सिटी ई:एचईवी के साथ ग्राहकों को 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी कार खरीदने की तारीख से 5 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 10 साल तक की एनीटाइम वारंटी का ऑप्शन के तौर पर दे रही है। लिथियम-आयन बैटरी पर वारंटी कार खरीदने की तारीख से 8 साल या 1 60,000 किमी दी जा रही है।