क्रेटा के जलवे को टक्कर देगी ये टोयोटा की नई एसयूवी, 1 जुलाई को होगी लॉन्च
HR Breaking News (ब्यूरो) Toyota’s Creta-Rival SUV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 1 जुलाई 2022 को भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऐलान कर सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने मीडिया में 'ब्लॉक योर डेट' इंवाइट सर्कुलेट(Date Invite Circulate) किया है. उम्मीद की जी रही है कि कथित तौर कंपनी द्वारा की जाने वाली बड़ी घोषणा उसकी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी के संबंध में हो सकती है, जिसे सुजुकी और टोयोटा(suzuki and toyota) द्वारा अपनी वैश्विक साझेदारी के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Toyota Innova Crysta :आने वाली है 7-सीटर Innova Crysta MPV, जानिए कब होगी लॉन्च
टोयोटा की नई एसयूवी का नाम
उम्मीद की जा रही है कि आने वाली कॉम्पैक्ट SUV का नाम Toyota Hyryder होगा. कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में यह नई एंट्री पहले टोयोटा-बैज वाले मॉडल के रूप में होगी. इसके बाद जल्द ही मारुति सुजुकी-बैज वाला मॉडल भी देखने को मिलेगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही टोयोटा हायरडर (Toyota Hyryder) को अनवील किया जाना है।
मिल सकता है 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन
गौरतलब है कि जो 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross, और Toyota Urban Cruiser में आता है, वही Hyryder में भी देखने को मिल सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं।
Toyota Hyryder का बाजार में मुकाबला और कीमत
ये भी पढ़ेंं : Toyota Fortuner का नया मॉडल हुआ लांच, मिलेगें ये खास फिचर्स
एक बार भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद, टोयोटा Hyryder का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टोर से होगा। यह कनेक्टेड कार तकनीक से लैस होगी. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और अन्य फीचर्स होंगे। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 16 लाख रुपये तक हो सकती है।