home page

Traffic New Rule जरा संभलकर चलिए जनाब... डिसमिस हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस

अब वाहन चालकों के लिए पहले की तरह ड्राइविंग (driving) करना आसान नहीं रह गया है। ट्रेफिक पुलिस (traffic police) द्वारा हर चौक चौराहे से लेकर हर ट्रेफिक लाइट प्वाइंट (traffic light point) पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालकों पर निगरानी रखी जा रही है। जिसके चलते आपको भारी जुर्माने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) डिसमिस होने की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क हरियाणा,  ये भाई जरा देख के चलो आगे भी और पीछे भी... ये गाना इस समय चंडीगढ़ की सड़कों पर ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के लिए बिल्कुल स्टीक बैठता है। क्योंकि सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब वाहन चालकों के चालान तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों से हो रहे हैं। इसलिए शहर की सड़कों पर वाहन लेकर निकलने से पहले नियमों को जान लें नहीं तो भारी भरकम चालान तो होगा ही साथ में लाइसेंस डिसमिस भी हो सकता है।


बता दें कि पूरे शहर में 242 लोकेशन पर 2200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक वायलेशन करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसका मतलब यह है कि अगर वाहन चालक कहीं भी यातायात नियम की अनदेखी करता है तो उसका चालान कटना तय है। क्योंकि शहर के हर लाइट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल हैं और ये पूरी तरह के वर्किंग मोड में आ चुके हैं।

 

 

बता दें कि चंडीगढ़ में 27 मार्च 2022 को  सेक्टर-17 स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था। तब से अब तक सीसीटीवी कैमरों के जरिए 92,667 आनलाइन चालान काटे जा चुके हैं। इनमें 57,197 ओवर स्पीड और 34,770 रेड लाइट जंप के चालान शामिल हैं।


गौरतलब है कि 18 जुलाई से इन सभी सीसीटीवी कैमरों पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। अब ड्राइविंग करते हुए वाहन चालक जितनी गलतियां करेंगे, अब एक साथ सभी का चालान काटकर पुलिस घर भेजेगी। एक बार में चालान कटने पर कैमरे की फुटेज में आने वाली सभी गलतियों का अलग-अलग चालान कटेगा।

उदाहरण के तौर पर जैसे रेड लाइट जंप करते हुए अगर चालक मोबाइल पर बात कर रहा और उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो तीनों अफेंस में वाहन चालक का चालान इश्यू किया जा रहा है। जबकि इससे पहले कैमरे से ड्राइविंग के दौरान कई नियमों का उल्लंघन करने पर एक ही अफेंस का चालान कटता था।


चंडीगढ़ में नियम तोड़ने पर इतना भरना होगा चालान

रेड लाइट जंप करने पर 1000 रुपये का चालान और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड।
ओवरस्पीड का पहली बार में एक हजार रुपये का चालान, दूसरी बार में दो हजार और तीसरी बार में 5 हजार का चालान। इसके बाद पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस डिसमिस।


विद आउट हेलमेट पकड़े जाने पर एक हजार का चालान और लाइसेंस सस्पेंड।
विद आउट सीट बेल्ट पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का चालान।


सीसीटीवी से हो रहे ये सभी चालान
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए 24 घंटे टीम तैनात रहती है। अब सीसीटीवी कैमरों से हर ट्रैफिक वायलेशन पर  चालान काटे जा रहे हैं। अभी तक कैमरा के जरिए ओवर स्पीड और रेड लाइट जंप के चालान किए जा रहे थे, लेकिन अब सोमवार से ड्राइविंग करते हुए सिगरेट पीने, गाड़ियों पर जेड ब्लैक शीशे लगाने पर, विद आउट सीट बेल्ट, बिद आउट हेलमेट, जेब्रा क्रासिंग, ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप सहित हर प्रकार के छोटे से बड़े ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर चालान कटेगा।


ये है इन हाईटेक कैमरों की खासियत

बता दें शहर में हर लाइट प्वाइंट और चौराहों पर जो कैमरे लगे हैं, ये कैमरा 500 मीटर दूर से किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन को पकड़ने में कामयाब हैं। इसमें गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का चेहरा, मोबाइल इस्तेमाल, बिदाउट सीट बेल्ट, सिगरेट तक पीने सहित सभी वायलेशन की 24 घंटे में फुटेज ट्रैक करने में पूरी तरह सक्षम हैं।