Air Conditioner : अब एसी चलाने का खर्चा जीरो, हर महीने होगी 3 से 4 हजार रुपये बिजली बिल की बचत
गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और जिनके घरों में एयर कंडीशनर लगा है उनका बिजली बिल भी बढ़ाना शुरू हो जाएगा। अगर आप नया एसी लगावाने की सोच रहे हैं तो अब बिजली बिल की चिंता छोड़ दीजिए। आज हम आपको इस खबर में ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगवाने के बाद एक रुपया भी बिजली बिल नहीं आएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी कीमत-
HR Breaking News (ब्यूरो)। जिनके घरों में एयर कंडीशनर लगे हुए हैं और जिनके घरों में नहीं लगे हैं, मगर यह बात सब जानते हैं कि एसी बिजली के मीटर को ऐसे घुमाता है कि महीने का बिल कई-कई हजारों तक पहुंच जाता है. मिडिल क्लास वाले तो इसी खर्चे से डरते हुए एसी नहीं लगाते और पसीने वाली गर्मी में भी कूलर से ही काम चलाते रहते हैं. यदि आपको भी बिजली के बिल से डर लगता है तो अब उस डर को निकाल फेंकिए, क्योंकि आज जिस एसी के बारे में आपको बता रहे हैं वह बिना बिजली के मीटर को घुमाये चलता रहता है. जी हां, हम सोलर एसी के बारे में बात कर रहे हैं.
देखा जाए तो बाजार में सभी तरह के AC ज्यादा पॉवर कंज्यूम (Power Consumption) करते हैं. यह इसलिए, क्योंकि हवा को ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा पॉवर की जरूरत होती है और एसी कम पॉवर में ऑपरेट कर ही नहीं सकते. मगर सोलर एसी की मदद से आप जीवनभर फ्री में एसी का मज़ा लूट सकते हैं.
RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर बनाए नए नियम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा
घर में लगवाएं Solar AC
अगर आप नहीं चाहते कि हर महीने सिर्फ एसी चलाने के लिए आपको ज्यादा बिजली बिल भरना पड़े, तो आपके लिए सोलर एसी (Solar AC) सबसे बेहतर विकल्प है. आप अपने घर में सोलर एसी लगवा कर एसी के बिल से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं.
बाजार में सोलर एसी सभी तरह की कूलिंग रेंज में उपलब्ध है जिसमें 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन शामिल है. सोलर एसी को स्प्लिट और विंडो वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है. इन्हें आप रिटेल स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं.
इतनी बिजली फूंक रहा आपका एसी
आमतौर पर गर्मियों में हर दिन लोग 14 से 15 घंटे एसी चला ही लेते हैं. इस हिसाब से 1 टन का एसी एक दिन में 15 यूनिट बिजली की खपत करता है. वहीं महीने में यह हिसाब 120 यूनिट का होगा. अगर आप प्रति यूनिट 8 रुपये के दर से बिजली बिल भरते हैं, तो एक महीने में एसी चलाने का बिल 3,600 रुपये आता है. वहीं सोलर एसी लगवाने के बाद यह खर्च शून्य हो जाएगा.
आपको बता दें कि सोलर एसी को चलाने का खर्च बेहद कम है. हालांकि, इसे लगाने का खर्च ज्यादा है, जिसमें एसी के लिए सोलर पैनल, बैटरी और वायरिंग जैसे सामान का खर्च भी शामिल होता है.
Gold Price Today: लगातार बढ़ोतरी के बाद सोने के रेट गिरे धड़ाम, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम
कितना है सोलर एसी लगवाने का खर्च?
बाजार में 1 टन का सोलर एसी 1 लाख रुपये की कीमत (Solar AC Price) पर उपलब्ध है, जबकि 1.5 टन का सोलर एसी आपको 2 लाख रुपये में मिल जाएगा. नार्मल एसी के मुकाबले सोलर एसी की कीमत (Solar AC Installation Cost) काफी अधिक है, लेकिन यह खर्च आपको एक बार ही करना होगा. जिसके बाद आप बिना कोई खर्च किए 20 से 25 साल तक एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. सोलर एसी बेचने वाली कंपनियां सोलर पैनल पर 25 साल और बैटरी पर 5-7 साल की वारंटी देती है.
