Best selling Bikes : इस कम्पनी ने बना दिए रिकॉर्ड, एक महीने में बेच डाली 3 लाख बाइक्स
HR Breaking News, New Delhi : ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फरवरी 2024 की सेल्स का डेटा जारी करना शुरू कर दिया है। देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो को पिछले महीने बेहद शानदार ग्रोथ मिली है। उसे ईयरली बेसिस पर 24% की ग्रोथ मिली है। कंपनी को टू-व्हीलर सेल्स के साथ एक्सपोर्ट में भी जबरदस्त फायदा मिला है। बजाज ऑटो ने फरवरी में कुल 3.46 लाख यूनिट की सेल की है। जबकि सालभर पहले फरवरी 2023 में ये आंकड़ा 2.80 लाख यूनिट का था। यानी कंपनी ने 66,000 यूनिट ज्यादा बेची।
Dzire ,Verna को सीधी टक्कर देने के लिए Honda लॉन्च करने जा रही ये कार, जल्दी होगा एलान
बजाज ऑटो की टू-व्हीलर सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 2.94 यूनिट की सेल्स की। जबकि फरवरी 2023 में ये आंकड़ा 2.35 लाख यूनिट का था। यानी उसने 59,000 यूनिट ज्यादा बेची। वहीं, ईयरली बेसिस पर उसे 25% की ग्रोथ मिली। इसी तरह कंपनी ने पिछले महीने 1.40 लाख यूनिट एक्सपोर्ट की। जबकि फरवरी 2023 में ये आंकड़ा 1.27 लाख यूनिट का था। यानी उसने 13,000 यूनिट ज्यादा एक्सपोर्ट की। वहीं, उसे 10% की ईयरली ग्रोथ मिली।
कंपनी ने पल्सर को अपडेट वैरिएंट लॉन्च किए
बजाज ऑटो ने ऑफिशियली तौर पर भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय पल्सर NS रेंज के 2024 मॉडल को लॉन्च किया है। लाइनअप में पल्सर NS200, पल्सर NS160 और पल्सर NS125 शामिल हैं, जो अब काफी रिफ्रेश हो चुकी हैं। नए मॉडलों के एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो पल्सर NS200 की कीमतें 1,57,427 रुपए है। वहीं, पल्सर NS160 की कीमत 1,45,792 रुपए है। इसके अलावा पल्सर NS125 की कीमत 1,04,922 रुपए से शुरू होती हैं। यह सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं।
Dzire ,Verna को सीधी टक्कर देने के लिए Honda लॉन्च करने जा रही ये कार, जल्दी होगा एलान
2024 पल्सर NS रेंज के सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो इसके लाइटिंग सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। मोटरसाइकिलों में अब एंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया एलईडी हेडलैंप मिलता है, जो एडवांस एलईडी यूनिट्स के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स की जगह लेता है। पुराना टेल लैंप पहले से ही एक एलईडी यूनिट है, जिसे बदला नहीं गया है।
