car: 28 की माइलेज देने वाली ये धांसू कार सिर्फ 1.21 लाख रूपये में लें जाएं घर
HR Breaking News (ब्यूरो) : कंपनी ने एसयूवी को प्रीमियम सुविधाओं और सेगमेंट के पहले सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन और एडब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन विकल्पों से लैस किया। इस एसयूवी को लेकर लोगों में काफी क्रेज है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बुकिंग्स 53,000 को क्रॉस कर चुकी है। यही कारण है कि इसका वेटिंग पीरियड देश के कुछ हिस्सों में 5 से 6 महीनों तक पहुंच गया है। इस एसयूवी की कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फिर आइए जान लेते हैं, डाउन पेमेंट क्या होगा और हर महीने कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा, लेकिन पहले देखते हैं अलग-अलग वैरियंट के हिसाब से कीमत क्या है.
इस नई कार कंपनी ने Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra को छोड़ा पीछे
Maruti Grand Vitara माइल्ड हाइब्रिड वैरियंट की कीमत (Ex-Showroom)
- Maruti Grand Vitara Sigma MT 10.45 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Delta MT 11.90 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Zeta MT 13.89 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha MT 15.39 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha DT 15.55 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Delta AT 13.40 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Zeta AT 15.39 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha AT 16.89 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha AT DT 17.05 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha AWD 16.89 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha AWD DT 17.05 लाख रुपये
Maruti Grand Vitara स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरियंट की कीमत (Ex-Showroom)
- Maruti Grand Vitara Zeta+ CVT 17.99 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha+ CVT 19.49 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Zeta+ CVT DT 18.15 लाख रुपये
- Maruti Grand Vitara Alpha+ CVT DT 19.65 लाख रुपये
इस नई कार कंपनी ने Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra को छोड़ा पीछे
Maruti Grand Vitara Down Payment और EMI
Maruti Grand Vitara की ऑन रोड प्राइस (दिल्ली) 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है। कार देखो डॉट कॉम के ईएमआई कैलकुलेट के मुताबिक, अगर नई मारुति ग्रैंड विटारा के लिए 10.90 लाख रुपये का लोन 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से लेते हैं, तो फिर आपको प्रति माह 23,055 रुपये का भुगतान करना होगा। आइए देखते हैं किस वैरियंट के लिए कितनी बनेगी ईएमआई।
- Maruti Grand Vitara Sigma वैरियंट के लिए 1.21 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर माह ईएमआई के रूप में 23,055 रुपये का भुगतान करना होगा।
- Maruti Grand Vitara Delta वैरियंट के लिए 1.38 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर माह ईएमआई के रूप में 26,212 रुपये का भुगतान करना होगा।
- Maruti Grand Vitara Delta AT वैरियंट के लिए 1.55 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर माह ईएमआई के रूप में 29,491 रुपये का भुगतान करना होगा।
- Maruti Grand Vitara Zeta वैरियंट के लिए 1.61 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर माह ईएमआई के रूप में 30,552 रुपये का भुगतान करना होगा।
- Maruti Grand Vitara Alpha वैरियंट के लिए 1.78 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर माह ईएमआई के रूप में 33,831 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस नई कार कंपनी ने Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra को छोड़ा पीछे
अगर आपका टोटल लोन अमाउंट 10,90,163, तो फिर 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 13,83,360 रुपये का पेमेंट करना होगा यानी ब्याज के रूप में आपको 2,93,197 रुपये एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा। यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है। लोन और फाइनेंस से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी मारुति से संपर्क करना चाहिए।