home page

car mileage : जितनी कंपनी दावा करती है क्या गाडी देती है उतनी माइलेज, आप भी जान लीजिये सच्चाई

आज जब भी आप कोई गाडी खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले आप गाड़ी की माइलेज चेक करते हैं और ज्यादा माइलेज वाली गाडी ही खरीदते हैं ,माइलेज के मामले में कम्पनी बहुत बड़े बड़े दावे करती है, हर कम्पनी अपनी गाडी की माइलेज ज्यादा बताती है पर क्या कम्पनी द्वारा किये ये सारे दावे सच है या नहीं, आइये जानते हैं इनके बारे में 
 | 
ffv

HR Breaking News, New Delhi : कार और बाइक बनाने वाली कंपनियां अपनी गाड़ी की माइलेज को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं. हालांकि उन दावों में कितना सच होता है और कितना झूठ, इस बात का पता लगाना आसान नहीं होता. विज्ञापनों में जब माइलेज का जिक्र होता है तो साथ में स्टार का चिन्ह (*) भी जोड़ दिया जाता है. इस स्टार का मतलब होता है कि कंपनी ने कंट्रोल्ड इनवायरमेंट में विशेष परिस्थितियों में यह माइलेज नापा है. कंपनियों के दावों को लेकर बाइकवाले (bikewale.com) ने एक परीक्षण किया और बताया कि कौन-सी गाड़ी सच में कितना माइलेज देती है.

Best car : बारिश में बाइक पर जाने से बढ़िया है इस कार में जाना, देती है 25 से ज्यादा की माइलेज

महिंद्रा XUV 3XO : महिंद्रा XUV 3XO में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion TGDi पेट्रोल इंजन 128bhp और 250Nm टॉर्क देता है. इसके फ्यूल एफिशियंसी के आंकड़े ARAI के अनुसार 18.2kmpl हैं, जबकि हकीकत में शहर में 9.61kmpl और हाईवे पर 18.08kmpl का माइलेज मिला.

हुंडई वेन्यू : हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 118bhp और 172Nm टॉर्क देता है. यह सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसका ARAI दावा 18.3kmpl है, जबकि परीक्षण में शहर में 12.58kmpl और हाईवे पर 18.8kmpl का माइलेज मिला.

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा : मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर इंजन है जो 102bhp और 136Nm टॉर्क देता है. इसमें छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. इसका फ्यूल एफिशियंसी शहर में 13.1kmpl और हाईवे पर 18.63kmpl है.

टाटा नेक्सन : टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp और 170Nm टॉर्क देता है. इसका वजन 1310 किलोग्राम है, जो माइलेज को प्रभावित करता है. शहर में इसने 9.1kmpl और हाईवे पर 16.6kmpl का माइलेज दिया.

Best car : बारिश में बाइक पर जाने से बढ़िया है इस कार में जाना, देती है 25 से ज्यादा की माइलेज

किआ सॉनेट : किआ सॉनेट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 120bhp और 172Nm टॉर्क देता है. इसका ARAI क्लेम 19.2kmpl है, जबकि हमारे परीक्षण में शहर में 9.84kmpl और हाईवे पर 17.72kmpl का माइलेज मिला.

रेनॉ काइगज : रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp और 160Nm टॉर्क देता है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी शहर में 10.38kmpl और हाईवे पर 17.38kmpl है.

निसान मैग्नाइट : निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर टर्बो इंजन है जो 100bhp और 160Nm टॉर्क देता है. इसका वजन 1,039kg है और माइलेज शहर में 12.74kmpl और हाईवे पर 18.24kmpl है.