Car Tips: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले जरूर कर लें ये 4 काम, वरना बार-बार लगाने पड़ जाएंगे सर्विस सेंटर के चक्कर
Pre Delivery car inspection Tips: आजकल कार हर फैमिली की जरुरत बन गयी है। इन दिनों कार पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स चल रहे जिसके चलते लोग धड़ाधड़ कार खरीद (car discount offers) रहे है। अगर आपने भी नई कार खरीदी है या खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है। अगर आप अपनी नई की डिलीवरी लेने जा (car delivery tips) रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना वरना बाद में भारी दिक्कत खड़ी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते है इन टिप्स के बारे में-

HR Breaking News, Digital Desk- इन दिनों नई कार पर काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहा हैं। लोग जमकर नई कार खरीद रहे हैं। बिक्री के नंबर भी काफी बेहतर हैं। एक नई कार की डिलीवरी लेने का अपना अलग ही आनंद है। किसी भी किसी भी गाड़ी की डिलीवरी (Car delivery) से ठीक पहले आपको शोरूम बुलाया जाता है ताकि आप नई कार की प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन ध्यान से करें। लेकिन अक्सर लोग इस बार नज़रअंदाज कर जाते हैं और बाद में उन्हें काफी नुक्सान उठाना पड़ता है। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (Pre-delivery Car Inspection ) के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पूरी बॉडी को करें ध्यान से चेक
कार की डिलीवरी से पहले आपको Inspection के लिए बुलाया जायेगा। आपको अपनी कार को ध्यान से देखना होगा। कार में कुछ स्क्रैच या डेंट (Car care tips) के निशान तो नहीं है, अगर ऐसा कुछ नज़र आये तो आपको शोरूम में इसे बारे में बात करनी होगी। अपनी कार को लेने से पहले उसकी पूरी बॉडी को ठीक से चेक करें।
जरूर डालें इंटीरियर पर नज़र
बाहर से ठीक से चेक करने के बाद अब आपको केबिन को भी ठीक से चेक करने की जरूरत है। कार के डोर हैंडल्स भी चेक करें कि किसी तरह का कोई स्क्रैच डोर हैंडल्स पर तो नहीं है। इतना ही नहीं AC चलाकर देखें। आप अपनी कार (car buying guide) की सभी लाइट्स, और स्विच को चेक करें। इसके अलावा केबिन में किसी भी तरह का कोई निशान न हो इस बात की भी तस्सली कर लें। सभी सीटों को ध्यान से देखें। कार के मैट्स को देखें कि कहीं से (new car delivery) कटे-फटे ना हो।
इंजन को करें स्टार्ट
डिलीवरी लेने से पहले कार को स्टार्ट करके जरूर देखें, अगर इंजन की आवाज़ नॉर्मल है तो ठीक है और अगर आपको कोई असामान्य आवाज़ (car delivery tips) सुनाई दे तो तुरंत इसके बारे में डीलर से बात करें। हालाकि इंजन में ऐसी कोई खराबी देखने को नहीं मिलती लेकिन फिर भी चेक करने में कोई हर्ज भी नहीं है।
Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!
चेक करें डॉक्यूमेंट्स
अपनी कार के सभी पेपर्स को भी ठीक से देख लें। कार के पेमेंट बिल, परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोड साइड असिस्टेंस नंबर (pre delivery inspection) और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स को ध्यान से देख लें। सब कुछ OK होने बाद ही Inspection लेटर पर साइन करें।