15 पार्ट्स बदलकर Royal Enfield को बना दिया Harley davidson, इस काम में फूंके इतने रुपये
कहते हैं शोंक का कोई मूल्य नहीं होता और अपना शोंक पूरा करने के लिए इस लड़के ने अपनी Royal Enfield बाइक को मोडिफाइड करवा कर Harley davidson बनवा लिया , इस पूरे प्रोसेस में लगभग 15 पुर्ज़ों को बदला गया है,आइये जानते हैं इसे ऊपर शख्श ने कितने रूपए खर्च किये हैं
HR Breaking News, New Delhi : टू-व्हीलर्स में मॉडिफिकेशन आम बात है। खासकर जब बात मोटरसाइकिल की होती है तब कई राइडर इसमें अपने हिसाब से कुछ मॉडिफिकेशन कराते हैं। वहीं, कई तो मोटरसाइकिल का पूरा मॉडल ही बदल डालते हैं। मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड अक्सर हमें देखने को मिल जाती हैं। अब इसके मॉडिफिकेशन का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें राइडर ने कस्टम क्लासिक 350 को मॉडिफाइड कराने में 1 लाख रुपए खर्च कर दिए। खास बात ये है कि रॉयल एनफील्ड को हार्ले डेविडसन जैसा लुक दिया गया। वहीं, इसमें कई पार्ट्स हार्ले डेविडसन के ही लगाए गए।
Hero bike : औंधे मुँह गिरी हीरो की ये बाइक, किसी समय बिकती थी सबसे ज्यादा
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मॉडिफिकेशन
जिस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को मॉडिफाइड किया गया वो BS4 सिग्नल एडिशन एयरबोर्न ब्लू है। इस मोटरसाइकिल को पूरी तरह से ब्लैक विनाइल रैप के साथ चेंज और अपग्रेड किया गया। इसमें दो जेरीकेन और 16 LED प्रोजेक्टर लाइट के साथ मोंस्टर जैसा दिखने वाला लुक दिया गया। इस मोटरासइकिल के ओनर सत्यकाम बनर्जी ने बताया कि वो अपनी क्लासिक 350 को लंबे समय से फ्रेंडली वर्जन देने जा रहे थे।
उन्होंने बाद में इसके मॉडिफिकेशन में हार्ले-डेविडसन और यामाहा आर 15 पार्ट्स का इस्तेमाल करके इस मोटरसाइकिल को पूरा बदल डाला। इस कस्टम क्लासिक 350 बिल्ड में पूरी तरह से सेल्फ-मॉडिफाइड हेडलाइट एरिया, स्टील से बने कस्टम फ्रंट हेडलाइट इनर फ्रेम, विंड एक्सटेंडर के साथ हिमालयन से विंडशील्ड, कस्टम डिजाइन और फैब्रिकेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल फ्रेम शामिल हैं।
दूसरे बड़े मॉडिफिकेशन में फ्रंट डिस्क ब्रेक कवर शामिल हैं जो एक आकर्षक लुक देता हैं। फ्रंट व्हील के लिए एक एयरो कवर, LED प्रोजेक्टर HJG लाइट के साथ ब्लैक रोप से बंधा हुआ फ्रंट लेग गार्ड, आराम के लिए सिंगल-पीस 1.5 सीट डिजाइन, क्लासिक 500 का इंजन क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट, साइड स्टैंड एक्सटेंडर, एक बीफी सम्प गार्ड और R15 के इंडीकेटर्स के साथ फोल्डेबल ORVMs शामिल हैं।
Hero bike : औंधे मुँह गिरी हीरो की ये बाइक, किसी समय बिकती थी सबसे ज्यादा
ब्लैक कलर में तैयार दो जेरी डिब्बे अलग दिखाई देते हैं। हिमालयन की विंडस्क्रीन इसे बिल्कुल अलग लुक देती है। ओनर ने हार्ले-डेविडसन की साइड विंटेज नंबर प्लेट के साथ टेल लैंप लगाया है। मोटरसाइकिल का ओरिजनल फ्यूल टैंक, साइड बॉडी पैनल और अन्य एलिमेंट को बरकरार रखा गया है। लेकिन बेहतर हाईने स्टेबिलिटी के लिए स्विंगआर्म को 2 इंच बढ़ाया गया है।