home page

फॉर्चूनर जितनी पावरफुल इस SUV की बढ़ गयी डिमांड, 1 महिने तक पहुंचा वेटिंग

टोयोटा की फॉर्चूनर को SUV में सबसे टॉप पर माना जाता है और फॉर्चूनर जितनी ही पॉवरफुल गाड़ी को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं, क्या है गाड़ी के फीचर्स, आइये डिटेल  में जानते हैं 

 | 
Toyota Hilux

HR Breaking News, New Delhi : टोयोटा Hilux वर्तमान में भारत में 30.40 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री पर है। यह मजबूत पिक-अप पूरे रेंज में मानक के रूप में 4x4 टेक्नोलॉजी के साथ दो वैरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद से ही यह पिक-अप ट्रक काफी ज्यादा डिमांड में है। यह फॉर्च्यूनर की तरह काफी दमदार इंजन के साथ आती है। यही वजह है कि इसकी डिमांड बढ़ने से इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर आप इसको खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको दिसंबर 2023 में इसका वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए।

इस दिन लॉन्च होगी 5 Door Thar , ये होंगे फीचर्स

टोयोटा Hilux का वेटिंग पीरियड

टोयोटा Hilux के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसको बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को डिलीवरी पाने के लिए लगभग एक महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, यह वेटिंग पीरियड जगह, वैरिएंट, स्टॉक और डीलरशिप पर निर्भर करता है, जो पूरे देश में अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी इस महीने Hilux पर साल के अंत में भारी छूट भी दे रही है।

टोयोटा Hilux  का इंजन पावरट्रेन

इस दिन लॉन्च होगी 5 Door Thar , ये होंगे फीचर्स

टोयोटा Hilux के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह 2.8-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो छह-स्पीड मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से कनेक्टेड है। इस ऑयल बर्नर को मैनुअल वर्जन के साथ 201bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। दूसरी ओर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला इंजन पावरट्रेन 500Nm से ज्यादा का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है।