home page

देश में जल्दी लॉन्च होगी Ducati Multistrada V4 , ये होंगे फीचर्स

स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली ये कम्पनी जल्दी ही देश में Ducati Multistrada V4 बाइक को लॉन्च करने जा रही है, इस बाइक में कम्पनी ने भर भर के फीचर दिए है | आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में 

 | 
Ducati Multistrada V4

HR Breaking News, New Delhi : इस साल सितंबर में अपनी ग्लोबल लॉन्च के बाद डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रैंड टूर, जल्द ही भारतीय बाजार में लाने वाली है. इस इटालियन सुपरबाइक कंपनी ने भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रमुख एडवेंचर टूरर को लिस्ट किया है. यह डुकाटी की मल्टीस्ट्राडा वी4 रेंज में टॉप पर है, लेकिन इसमें उपलब्ध एक्सेसरीज के कारण इसमें बहुत ज्यादा टूरिंग कैपेसिटी है. 

कैसी है डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रैंड टूर?

Car Driving Tips : शीशा खोलकर चलाते हैं गाड़ी तो जाएं सावधान, लंबे समय बाद दिखेगा ये असर

वी4 एस की तुलना में, वी4 एस जीटी को बॉडीवर्क पर ग्रे, ब्लैक और रेड कलर के साथ एक नया लुक और एक नई पिलियन सीट मिलती है. हालांकि, डिज़ाइन और अन्य एलिमेंट्स रेगुलर मल्टीस्ट्राडा V4 मॉडल के समान है. जीटी मॉडल में कलर-कोडेड पैनियर्स साइड स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. साथ ही सेंटर स्टैंड को भी स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दिया गया है. सेंटर स्टैंड से मोटरसाइकिल को लोड करना और उतारना भी काफी आसान है.

फीचर्स

इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर हैंड गार्ड और एक एडजस्टेबल ट्रांसपेरेंट वाइज़र दिया गया है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 6.5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हीटेड सीटें, हीटेड ग्रिप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स और एक चार्जिंग कम्पार्टमेंट भी दिए गए हैं. 

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रैंड टूर पावरट्रेन 

नई V4 S GT को पावर देने के लिए एक 1,158cc का लिक्विड-कूल्ड V4 इंजन दिया गया है जो 167 bhp की पॉवर और 125 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह एक बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए कई राइडिंग मोड, पावर मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम दिया गया है. 

Car Driving Tips : शीशा खोलकर चलाते हैं गाड़ी तो जाएं सावधान, लंबे समय बाद दिखेगा ये असर

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस जीटी हार्डवेयर 

मोटरसाइकिल के दोनों सिरों पर फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें फ्रंट में 50 मिमी का अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक है. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल 330 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे एक 265 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है. इस बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील दिए गए हैं, जिसमें क्रमशः 120/70 फ्रंट और 170/60 रियर टायर दिए गए हैं.