Expensive scooter : इस स्कूटर की कीमत में आ जाएगी Maruti Jimny, जानिए क्या है इसमें ख़ास
अगर आप एक स्पेशल स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जिसे हर कोई मुड़ मुड़ कर देखे तो आपके लिए ये स्कूटर बेस्ट होने वाला है क्योंकि ये स्कूटर इतना महंगा है की इसकी कीमत में आप एक Maruti jimny खरीद सकते हैं | क्या है इस स्कूटर में ऐसा ख़ास जिसकी वजह से ये इतना महंगा है, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : भारत में वेस्पा 946 ड्रेगन एडिशन (Vespa 946 Dragon Edition) लॉन्च हो गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.27 लाख रुपये (Vespa 946 Dragon Edition price) है. कंपनी ने इसकी केवल 1888 यूनिट्स ही बाजार में उतारी हैं. यह एडिशन हॉन्ग कॉन्ग न्यू ईयर के उपलक्ष्य में उतारा गया है. आप अगर ये स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Piaggio के शोरूम में जाकर बुकिंग करा सकते हैं. यह स्टैंडर्ड वेस्पा मॉडल 946 पर आधारित स्कूटर है. हालांकि, इसमें नया पेंट और कुछ कलाकारी की गई है जो इसे अलग बनाते हैं.
इसका डिजाइन एशियाई ट्रेडिशन में ड्रैगन के महत्व को दर्शाता है जो ताकत, शक्ति और अच्छे भाग्य का प्रतीक है. इसमें 150 सीसी का एयरकूल्ड इंजन (Vespa 946 Dragon Edition engine) दिया गया है. यह सिंगल सिलेंडर इंजर है. 12 इंच के व्हील बेस और 220 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ इसकी हैंडलिंग और सुरक्षा में इजाफा किया गया है. स्कूटर खरीदने वालों को तोहफे में एक वार्सिटी जैकेट भी दिया जाएगा. यह जैकेट भी खास तरह से डिजाइन की गई है.
Car Offer : इतनी सस्ती बिक रही है ये धांसू सेडान कार, शोरूम पर जाते ही मिल रहा कैश डिस्काउंट
कंपनी का बयान
पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डिएगो ग्राफी ने कहा है, “वेस्पा ने हमेशा सिर्फ एक मोबिलिटी ब्रांड नहीं रहा है यह फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को दर्शाता है और आर्ट एंड कल्चर को सेलिब्रेट करता है.” आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब वेस्पा ने कोई स्पेशल एडिशन स्कूटर भारतीय बाजार में उतारा है. इससे पहले पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किया गया बीबर एडिशन भी वेस्पा ने 6.46 लाख रुपये की कीमत पर उतारा था.
पियाजियो ने डिज्नी के साथ कोलेबोरेशन में मिकी माउस एडिशन भी उतारा था. यह डिज्नी की 100वीं सालगिरह पर उतारा गया था. हालांकि, यह एडिशन भारत में नहीं लॉन्च किया गया था. ये 50, 125 और 150 सीसी के मॉडल में उतारा गया था.
Car Offer : इतनी सस्ती बिक रही है ये धांसू सेडान कार, शोरूम पर जाते ही मिल रहा कैश डिस्काउंट
