GST free हुई 8 लाख वाली ये कार, ग्राहकों के बचेंगे 1.60 लाख रूपए
अगर आप भी एक दमदार गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आपके दिमाग में इस गाडी का ही ख्याल आता होगा। आज हम आपको बता दें की कम्पनी ने इस गाड़ी पर 1.60 लाख रूपए का डिस्काउंट देने का एलान किया है क्योंकि कम्पनी ने स गाडी को GST free कर दिया है। आइये जानते हैं इन लोगों को मिलेगा यी फायदा
HR Breaking News, New Delhi : किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV अब को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। यहां पर इसके 11 वैरिएंट ही मिलेंगे। इसके HTE वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,99,000 रुपए है। जबकि CSD पर इसे सिर्फ 7,06,254 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को 92,746 रुपए का फायदा हो जाएगा। इस तरह इस SUV पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 1,60,353 रुपए बचा सकते हैं।
Bike's Disc Brake : बाइक की डिस्क ब्रेक में क्यों होते हैं छेद, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
2024 सोनेट फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 118bhp पावर और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।
अब बात करें इसके फीचर्स की इसमें उल्टे L-शेप्ड LED DRLs के साथ एक मॉडीफाइड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले LED हेडलैंप, नए LED फॉग लैंप और पीछे की तरफ एक लाइट बार मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल 1 ADAS सुइट, नए एयरकॉन पैनल, वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटीलेटेड सीट मिलती हैं।
Bike's Disc Brake : बाइक की डिस्क ब्रेक में क्यों होते हैं छेद, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी
सेफ्टी के लिहाज से ये SUV बेहद खास है। इसमें ADAS पैक, फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सोनेट फेसलिफ्ट को 11 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शेड शामिल हैं। जबकि डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल मिलते हैं।
