बस एक लाख में मिलेगी Hyundai Exter , चेक करें ऑफर की डिटेल
अगर आप भी कम बजट में दमदार SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Hyundai Exter आपकी लिए एक फायदे का सौदा हो सकती है और आप इस SUV को मात्र 1 लाख रूपए में अपना बना सकते हैं
HR Breaking News, New Delhi : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में एक्सटर नाम से अपनी सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी लॉन्च की है। टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) जैसी पॉपुलर एसयूवी से मुकाबले को आई हुंडई एक्सटर बेहतरीन लुक और काफी सारी यूनिक और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की वजह से ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। लॉन्च होने के एक महीने के अंदर 50 हजार से ज्यादा बुकिंग पाने एक्सटर की पहले महीने में 7000 यूनिट ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी है। आप भी अगर इन दिनों एक्सटर खरीदने की सोच रहे हैं और इसे फाइनैंस कराना बेहतर विकल्प समझ रहे हैं तो हम आपको एक्सटर के ईएक्स और एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की ईजी फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
Petrol को लेकर सुबह सुबह आयी बड़ी खबर, इस महीने हुआ ये...
कम दाम में धांसू एसयूवी
हुंडई एक्सटर को इंडियन मार्केट में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect जैसे ट्रिम लेवल के कुल 17 वेरिएंट्स में बेचा जाता है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है और इसकी माइलेज 19.4 kmpl से लेकर 27.1 km/kg तक है। इसमें डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन समेत काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
Hyundai Exter EX Loan EMI Downpaymant Details
Petrol को लेकर सुबह सुबह आयी बड़ी खबर, इस महीने हुआ ये...
हुंडई एक्सटर एसयूवी के सबसे सस्ते वेरिएंट ईएक्स की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,67,363 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ एक्सटर ईएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 5,67,363 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 11,778 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर करीब 1.4 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Hyundai Exter S Loan EMI Downpaymant Details
हुंडई एक्सटर के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल एक्सटर एस की एक्स शोरूम प्राइस 7.27 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,25,872 रुपये है। एक्सटर एस मैनुअल पेट्रोल को अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,25,872 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक की है और लोन 9 पर्सेंट की ब्याज दर पर मिलता है तो फिर अगले 60 महीनों तक के लिए आपको 15,068 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर एस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 1.8 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
