Indian Railways : रेलवे का नया नियम, अब ट्रेन में नहीं होंगे Guard
हाल ही में रेलवे ने ये नियम बदल दिया है और उसकी जगह नया नियम बनाया है जहाँ अब ट्रेन में हरी झंडी दिखने वाले Guard नहीं होंगे तो फिर अब हरी झंडी कौन दिखायेगा, आइये जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : अगर आप आमतौर पर ट्रेन से सफर करते हैं तो रेलवे बोर्ड की तरफ से लागू किया गया नया नियम आपको जानना जरूरी है. रेलवे मिनिस्ट्री के नियम के तहत अब ट्रेनों में गार्ड नहीं होंगे. जी हां, ताजा अपडेट के अनुसार रेलवे ने गार्ड का पदनाम बदलने का फैसला किया है. अब से ट्रेन के गार्ड को गुड्स ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा. आपको बता दें पिछले दिनों कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने गार्ड (Railway Guard) का पदनाम बदलने का फैसला किया था. अब ट्रेन के गार्ड (Train Guard) को ट्रेन मैनेजर (Train Manager) कहा जाएगा.
Indian Railways : इस दिन से चलेगी मिनी वन्दे भारत ट्रेन, असली वन्दे भारत से ऐसे होगी अलग
रेलवे (Railway Board) की तरफ से इस बारे में सभी जोन के जनरल मैनेजर को पहले ही लिखित में सूचना दी जा चुकी है. इस बदलाव को रेलवे की तरफ से लागू भी किया जा चुका है. रेलवे कर्मचारियों की तरफ से पदनाम को बदलने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई थी. कर्मचारियों की तरफ से पिछले करीब 18 साल से गार्ड का पदनाम बदलने की मांग की जा रही थी. पदनाम को बदलने की की जा रही मांग के पीछे उनका तर्क था कि गार्ड का काम केवल सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना ही नहीं है. इसके अलावा भी गार्ड की ई जिम्मेदारियां होती हैं.
रेलवे की तरफ से गार्ड का पदनाम तो बदल गया है. लेकिन गार्ड की जिम्मेदारियों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ट्रेन में यात्रियों की जरूरत पूरा करने के अलावा पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्री सुरक्षा और ट्रेन की देख-रेख की जिम्मेदारी भी गार्ड पर ही होगी. इसलिए पदनाम बदलने की मांग को रेलवे ने मान लिया. रेलवे ने जानकारी दी कि पदनाम बदलने से किसी भी तरह जिम्मेदारी में फर्क नहीं आएगा. कुछ और कर्मचारियों के पद नाम में भी बदलाव किया गया है.
Railway Station: यात्री हुए खुश, अब सिर्फ 10 रूपए में मिलेगी टिकट
पुराना पदनाम- नया पदनाम
- असिस्टेंट गार्ड- असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
- गुड्स गार्ड- गुड्स ट्रेन मैनेजर
- सीनियर गुड्स गार्ड- सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर
- सीनियर पैसेंजर गार्ड- सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
- मेल / एक्सप्रेस गार्ड- मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर