home page

luxury bike: इस कंपनी ने लॉन्च की कम कीमत वाली 2 दमदार बाइक

हंगरी की ब्रांड कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी दो पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने कीवे K300 के दो नए वैरिएंट K300 N और K300 R लॉन्च किए हैं। इसमें एक नेकेट स्ट्रीट वर्जन और दूसरा रेसिंग स्पोर्ट्स वर्जन है।
 | 
luxury bike: इस कंपनी ने लॉन्च की कम कीमत वाली 2 दमदार बाइक

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  दोनों वैरिएंट एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस का दावा करते हैं। इन्हें भारत में हैदराबाद के आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के जरिए लॉन्च किया गया है। न्यू कीवे K300 N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,65,000 रुपए और कीवे K300 R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,99,000 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये मोटरसाइकिल Duke 390 और BMW 310 को सीधी टक्कर देगी।


न्यू कीवे मोटरसाइकिल का इंजन


कीवे K300 N और K300 R दोनों बाइक में एक जैसा इंजन मिलता है। इनमें 292cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इंजन 8,750 आरपीएम पर 27.5 बीएचपी की पीक पावर और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Electric Car: अब मोटरसाइकिल के खर्चे में चलेगी गाड़ी, इस तारीख को आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


सेफ्टी के लिए दमदार डिस्क ब्रेक


बाइक में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं, जबकि पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दी है। बाइक के दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है। सामने वाले व्हील में 292Mm डिस्क के साथ चार-पिस्टन कैलिपर और रियर में 220mm डिस्क के साथ एक सिंगल-पिस्टन कैलिपर दिया है। स्लिपर क्लच के साथ डुअल-चैनल ABS भी ऑफर पर है।


बाइक के फ्यूल टैंक का अंतर


नई कीवे 300cc मोटरसाइकिल के फ्रंट में 110/70-17 रबर और रियर में 140/60-17 रबर के साथ अलॉय व्हील दिए हैं। स्ट्रीट नेकेड K300 N में 12.5L का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm है। इसका वजन 151 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 795mm है। वहीं, K300 R में 12L का फ्यूल टैंक दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 780mm और 165Kg वजन मिलता है।

Electric Car: अब मोटरसाइकिल के खर्चे में चलेगी गाड़ी, इस तारीख को आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


कंपनी ने टेस्ट राइड शुरू की


कीवे ने अपनी न्यू K300N और K300R दोनों ही टेस्ट राइड के ली जा सकती हैं। वहीं, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं। कंपनी सितंबर के आखिर तक इनकी डीलिवरी भी शुरू कर देगी।