home page

Mahindra Scorpio का सपना 4 लाख में होगा पूरा, हर महीने भरनी होगी इतनी EMI

Mahindra Scorpio - महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एक प्रतिष्ठित और बेहद लोकप्रिय एसयूवी है। लॉन्च के बाद से ही यह देश की सबसे पसंदीदा और ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है। यदि आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस खबर में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी-

 | 
Mahindra Scorpio का सपना 4 लाख में होगा पूरा, हर महीने भरनी होगी इतनी EMI

HR Breaking News, Digital Desk - (Mahindra Scorpio) महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एक प्रतिष्ठित और बेहद लोकप्रिय एसयूवी है। लॉन्च के बाद से ही यह देश की सबसे पसंदीदा और ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है। इसका मस्कुलर लुक, शानदार डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे एक अलग पहचान देते हैं। यदि आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। 

दरअसल आज हम आपको इसकी फाइनेंस डिटेल बताएंगे, ताकि आप यह जान सकें कि 4 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे खरीदने पर आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी। आइए जानते हैं फाइनेंस डिटेल...
 

Scorpio Classic की खासियतें-

स्कॉर्पियो क्लासिक की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm और ऊंचाई 1995 mm है। यह उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चल सकती है और 209 mm ग्राउंड क्लियरेंस की वजह से मुश्किल जगहों से भी आराम से निकल सकती है। इसमें 2184 cc का चार सिलेंडर इंजन लगा है, जो 130bhp की पावर और 300Nm टॉर्क देता है, जो 14.44 kmpl का जबरदस्त माइलेज देता है। एसयूवी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसमें 460 बूट स्पेस भी मिलता है, जिसमें आप अच्छा-खासा सामान रख सकते हैं।

कितनी है SUV की कीमत?

महिंद्रा की तरफ से स्कॉर्पियो क्लासिक को कुल चार वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 12.98 लाख रुपये से शुरू होकर 16.70 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी सिर्फ डीजल में आती है। हम आपको स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट S की फाइनेंस डिटेल (finance detail) के बारे में जानकारी देंगे, जिसका नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 12,97,701 रुपये है। इसके बाद इसमें 1,62,212 रुपये रोड टैक्स (RTO), 79,265 रुपये इंश्योरेंस और 12,977 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़ने पर ऑन-रोड कीमत 15,52,155 रुपये हो जाती है।

इतनी बनेगी मासिक EMI-

यदि आप इस कार के बेस वेरिएंट (Base variants of the car) के लिए ₹4 लाख डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको शेष ₹11,52,155 का बैंक लोन लेना होगा। 7 साल की अवधि और 10% ब्याज दर पर, आपकी मासिक किस्त ₹19,127 होगी। इस अवधि के दौरान, आप ब्याज के रूप में ₹4,54,525 का भुगतान करेंगे। इस तरह, कार की कुल कीमत आपको ₹20,06,680 पड़ेगी।

आपकी किस्त इन बात पर निर्भर करती है कि लोन (loan) कितने रुपयों का लिया गया है, कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है। इसलिए आप चाहें तो डाउन पेमेंट (down payment) की रकम को कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे आपकी किस्त पर असर पड़ जाएगा। साथ ही लोन चुकाने की अवधि को कम या ज्यादा करने से भी किस्त कम या ज्यादा हो जाएगी।