home page

Maruti Suzuki :3 माह में मारुति लॉन्च करेगी 6 कार, देखें फीचर्स

New Launching Car : Maruti Suzuki भारत में अपना मार्केट शेयर और बढ़ाने के लिए अगले तीन महीनों में संभावित रूप से 6 नई कारें लॉन्च करने वाली है। इन कारों के साथ ना सिर्फ कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ईंधन के मामले में भी नई कारों पहले से ज्यादा किफायती होंगी।
 | 
Maruti Suzuki :3 माह में मारुति लॉन्च करेगी 6 कार, देखें फीचर्स

HR Breaking News : नई दिल्लीः साल 2022 में मारुति सुजुकी अपने प्रोडक्ट्स को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रही है, कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए दमदार प्लान पर चल रही है।


 कंपनी ने पहले सेलेरियो फेसलिफ्ट, फिर बलेनो और बाद में वैगनआर और डिजायर CNG लॉन्च करके पहले ही ग्राहकों के बीच नए-नए विकल्प पेश कर दिए हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मारुति सुजुकी अगली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2022 के अंत तक भारत में 6 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. तो यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं 6 कारों के बारे में जो कंपनी संभावित रूप से लॉन्च कर सकती है।

 

यह भी जानिए

 

मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट


ग्राहकों की चहेती ये 7-सीटर कार बहुत जल्द बड़े बदलावों के साथ आने वाली है। नई अर्टिगा को बार-बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा रहा है और अब ये नई एमपीवी प्रोडक्शन के लिए तैयार लग रही है। नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के अलावा इसमें कोई तकनीक बदलाव अनुमानित नहीं है। इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 105 हॉर्सपावर बनाता है. कार के साथ मुकाबले के हिसाब से आज के जमाने के फीचर्स दिए जाएंगे।

 

यह भी जानिए

 

मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट


अर्टिगा के अलावा मारुति सुजुकी दमदार 6-सीटर SUV XL6 भी लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला अब किआ कैरेंस से होगा। अनुमान है कि मारुति सुजुकी इस कार के साथ कई सारे नए फीचर्स देगी जो मुकाबले में इसे दमदार बढ़त दिलाने के लिए काफी हैं। इसके अलावा कार को नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर्स और नया चेहरा मिल सकता है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि कंपनी नई एक्सएल6 को 6 और 7-सीटर व्यवस्था में भी लॉन्च कर सकती है।


यह भी जानिए


नई 2022 विटारा ब्रेजा


मारुति सुजुकी लंबे समय से नई विटार ब्रेजा पर काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार कार को देखा जा चुका है। इस कार के बाहरी हिस्से में जोरदार बदलाव किया जाने वाला है क्योंकि लंबे समय से विटारा ब्रेजा एक जैसी ही दिख रही है। सबकॉम्पैक्ट SUV मार्केट में मुकाबले को देखते हुए नई विटारा ब्रेजा का केबिन भी बदलने वाला है जहां कंपनी खूब सारे नए फीचर्स से कार को लैस करने वाली है। कार के साथ मॉजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है।

यह भी जानिए


मारुति सुजुकी बलेनो CNG


हाल में कई सारे बदलावों और नए फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी ने 2022 बलेनो भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी इस कार का CNG वेरिएंट मार्केट में लाने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। कंपन पिछले कुछ सालों से CNG मॉडल्स पर काफी गंभीरता से काम कर रही है और अपनी नई कारों के साथ CNG विकल्प भी दे रही है. ऐसे में ग्राहकों की पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक बलेनो का CNG मॉडल ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है।

यह भी जानिए


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो डुअलजेट

मारुति सुजुकी बहुत जल्द एस-प्रेसो को भी नए डुअलजेट इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो सेलेरियो के साथ हाल में उपलब्ध कराया गया है। इस माइक्रो SUV के साथ फिलहाल 1.0-लीटर के10बी पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 68 एचपी ताकत बनाता है। कंपनी इस इंजन के बदले नए मॉडल में 1.0-लीटर के10सी डुअलजेट इंजन दिया जाने वाला है. इसका सीधा मतलब ये है कि ईंधन के मामले में नई एस-प्रेसो भी जोरदार कार होगी। इसके अलावा कार को ताजा लुक देने के लिए कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस डुअलजेट


कंपनी की ये छोटे साइज की कार ग्राहकों के बीच खासी पसंद की जा रही है और कंपनी कार का नया मॉडल नए इंजन के साथ लाने वाली है। मौजूदा इग्निस में 1.2-लीटर K12M इंजन दिया जा रहा है जो 83 एचपी ताकत बनाता है. अब इस इंजन को 1.2-लीटर के12एन इंजन दिया जा सकता है जो 90 हॉर्सपावर बनाता है और ये इंजन डुअलजेट तकनीक के साथ आता है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई इग्निस ज्यादा पेट्रोल बचाएगी और इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।