home page

New Launching car Toyota : धाकड़ फीचर्स वाली है टोयटा की नई SUV

New Launching car Toyota : Maruti Suzuki और Toyota मिलकर भारत में जल्द ही नई SUV लॉन्च करने की तैयारियां कर रही हैं. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस आगामी कार के साथ हाईब्रिड इंजन दिया जा सकता है जिससे ईंधन के मामले में ये बहुत किफायती हो जाएगी।

 | 
New Launching car Toyota : धाकड़ फीचर्स वाली है टोयटा की नई SUV
हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी SUV
Maruti-Toyota मिलकर बना रहीं
जल्द मार्केट में लॉन्च की संभावना

HR Breaking News : नई दिल्लीः मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) की साझेदारी में एक नई मिडसाइज SUV पर काम चल रहा है जो हाल में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है।
 ये नई SUV टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर के बाद मार्केट में आने वाली है, टोयोटा जल्द ही मार्केट में नई ग्लान्जा भी लॉन्च करने वाली है।


दोनों कंपनियों द्वारा तैयार की जा रही ये मिडसाइज SUV प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रही है और आने वाले कुछ ही महीनों में ये कार भारत में लॉन्च की जा सकती है। ये नई SUV भारतीय बाजार में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस के अलावा कई अन्य SUV से मुकाबला करने के लिए लाई जा रही है।

 

यह भी जानिए


मारुति और टोयोटा दोनों की SUV (SUVs of both Maruti and Toyota)

 


नई मारुति-टोयोटा (Maruti-Toyota) की नई कार पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है, ऐसे में इसके बाहरी हिस्से की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों की SUV से ये अलग दिखाई दे रही है।
 इसका टेस्ट मॉडल मेश ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, शार्क फिन एंटीना और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप्स के साथ दिखाई दिया है।
 ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई SUV के साथ हाईब्रिड इंजन दिया जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो कीमत के साथ माइलेज में भी ये आगामी कार जोरदार होगी और SUV सेगमेंट में बेहतर माइलेज बहुत बड़ा प्लस पॉइंट होगा।

 

यह भी जानिए

 

1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन! (1.5-litre K15B petrol engine!)

यहां SUV के दो प्रोटोटाइप देखने को मिले हैं जिनमें से दूसरा SUV का बेस मॉडल नजर आ रहा है जिसे स्टील व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, बंपर पर लगे हेडलैंप्स और ग्रिल के दोनों ओर लगे हेडलैंप्स दिए गए हैं।
 इन दोनों के साथ मारुति सुजुकी वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो मौजूदा एस-क्रॉस, XL6, सिआज और विटारा ब्रेजा में दिया जा रहा है. हमारा अनुमान है कि इसी साल नई कार लॉन्च की जाने वाली है और लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में नई SUV किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टिगुआन और ह्यून्दे क्रेटा से होगा।

News Hub