home page

आप भी पेट्रोल के झंझट से परेशान हो चुके हैं? तो जमा कर लीजिए पैसा, 10 दिन बाद आ रही ये e-Bike

HR BREAKING NEWS. Oben Electric नाम के स्टार्टअप ने ऐलान किया है कि अगले 2 साल तक हर 6 महीने में लॉन्च 1 नया इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लॉन्च किया जाएगा. पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसे 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

 | 
आप भी पेट्रोल के झंझट से परेशान हो चुके हैं? तो जमा कर लीजिए पैसा, 10 दिन बाद आ रही ये e-Bike

भारतीय ऑटो मार्केट का ट्रेंड अब बदलने लगा है और इलेक्ट्रिक वाहन अब ट्रेंड में आ चुके हैं, इसी ट्रेंड को कैश करने के लिए हमारे मार्केट में आए-दिन नए स्टार्ट-अप अपने कई सारे जोरदार इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रहे हैं. इनमें से एक है ओबेन इलेक्ट्रिक जो 15 मार्च को भारत में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. ये एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी जो दिखने में बहुत अच्छी है और इसकी रेंज भी तगड़ी है. ओबेन इलेक्ट्रिक का कहना है कि कंपनी भारतीय बाजार में अगले 2 साल तक हर 6 महीने में एक नया वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है.

 

1 बार चार्ज करने पर 200 किमी रेंज

बेंगलुरु आधारित इस कंपनी की आगामी Electric Bike का नाम रोर (Rorr) है और 2022 की दूसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी. ओबेन रोर (Oben Rorr) इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम रफ्तार 100 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और ये शानदार बैटरी पैक के साथ आती है जिसे एक बार चार्ज करने पर ई-बाइक को 200 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि नई ओबेन रोर की कीमत 1 से 1.50 लाख रुपये होगी.

सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार

इस कीमत के साथ निश्चित तौर पर रोर इलेक्ट्रिक बाइक ईवी सेगमेंट की हवा टाइट कर देगी. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. फास्ट चार्जर की मदद से 2 घंटे में ये बाइक फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी चार्जिंग क्षमता पर कोई जानकारी नहीं दी है. यहां एक माइनस पॉइंट है कि रोर के साथ फिक्स्ड बैटरी मिलेगी, मतलब बैटरी स्वैपिंग की कोई व्यवस्था नहीं मिलेगी.

3-4 नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी ओबेन

इसका सीधा मतलब है कि इसे घर पर चार्ज करना बहुत मुश्किल होगा, खासतौर पर जब आप किसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर किसी भी फ्लोर पर रहते हों. इसके अलावा कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 3-4 नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी जो ओबेन रोर पर आधारित होंगे. अगले 2 साल में ये नई इलेक्ट्रिक बाइक्स अलग-अलग सेगमेंट के लिए पेश की जाएंगी. ज्यादा जानकारी ना देते हुए कंपनी ने कहा है कि वो अपने चार्जिंग स्टेशन खुद तैयार करेंगे जो संभावित रूप से किसी नामी कंपनी के साथ मिलकर करेंगे.

Automobile Update के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

News Hub