नेक्सा की यह है सबसे सस्ती कार, 5.35 लाख रुपये है किमत, 75 हजार रुपये हुए सस्ती
Nexa Car Rate : बअगर आप सस्ते में कार की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि नेक्सा में सबसे सस्ती कार (Cheap Car) को मार्केट में उतार दिया है। इस कार की कीमत मात्र 5,35,000 रुपये है। वहीं अब इस कार की कीमत में 75,000 तक का डिस्काउंट दे दिया गया है।
HR Breaking News (Car discounted price) अगर आप कार की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो नेक्सा की यह कार आपके लिए जबरदस्त हो सकती है। बता दें कि इस कार (Car rate) में आपको बेहद ही कम कीमत के अंदर दमदार फीचर मिल जाते हैं और इस कार की माइलेज भी काफी जबरदस्त है। आज हम आपको खबर के माध्यम से इस कार के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।
कार की ये है कीमत
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों में मिलने वाले डिस्काउंट को और भी बढ़ा दिया है। उसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है। कंपनी ने नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल कार इग्निस (Ignis Car Price) पर 75000 तक का डिस्काउंट दे दिया है। इग्निस के AMT वेरिएंट पर अधिकतम 75000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इसमें 45,000 रुपए का कैश ऑफर और 30,000 रुपये का स्क्रैपज बोनस है। इग्निस के मैनुअल वेरिएंट (Car Manual Variants) पर 70000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें की नई जीएसटी 2.0 के बाद इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,35,000 हो गई है।
वैरिएंट वाइज जानिये कार की कीमत
1.2L Petrol-Manual
वैरिएंट पुरानी कीमत अंतर नई कीमत चेंज
Sigma Rs. 5,85,000 -Rs. 49,900 Rs. 5,35,100 -8.53 प्रतिशत
Delta Rs. 6,39,000 -Rs. 54,500 Rs. 5,84,500 -8.53 प्रतिशत
Zeta Rs. 6,97,000 -Rs. 59,500 Rs. 6,37,500 -8.54 प्रतिशत
Alpha Rs. 7,62,000 -Rs. 65,000 Rs. 6,97,000 -8.53 प्रतिशत
1.2L Petrol-Auto (AMT)
Delta Rs. 6,89,000 -Rs. 59,500 Rs. 6,29,500 -8.64 प्रतिशत
Zeta Rs. 7,47,000 -Rs. 64,500 Rs. 6,82,500 -8.63 प्रतिशत
Alpha Rs. 8,12,000 -Rs. 70,000 Rs. 7,42,000 -8.62 प्रतिशत
कार के ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इंग्निस को सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जोकि 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल (Manual Car rate) और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि ये कार 20.89Km प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इग्निस को CNG वैरिएंट में लॉन्च नहीं किया गया है।
शानदार फीचर से है लैस
इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, (automatic climate control) ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
सेफ्टी के लिए इस कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (electronic stability control), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर भी मिल जाता है।
इन कलर ऑप्शन में मिलेगी कार
इस कार को 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट में पैश किया गया है। इस कार में आपको नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज, (Nexa Car Price) सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, और ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू को शामिल किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई i10 के साथ मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल से होने वाला है।
