home page

अब नए वर्जन में आने वाली है Hyundai की ये बिग साइज SUV

Hyundai Suv cars : अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है Hyundai की उस बिग साइज SUV के बारे में अब नए वर्जन में आने वाली है, बताया जा रहा है की Hyundai की इस कार में पांच वेरिएंट मिलते हैं, यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। आइए खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 | 
अब नए वर्जन में आने वाली है Hyundai की ये बिग साइज SUV

HR Breaking News, Digital Desk : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई एसयूवी सेगमेंट (Hyundai SUV Segment) में कई गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की दो स्मार्ट एसयूवी कार हैं Hyundai Tucson  और Hyundai Alcazar. अब कंपनी अपनी इन दोनों गाड़ियों की सेल इम्प्रूव करने के लिए इनका अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है। दोनों गाड़ियों के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। 


इनके केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक्स में चेंज होगा। फिलहाल कंपनी ने इनके अपडेट वर्जन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि Alcazar का नया वर्जन इसी साल लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Tucson को मार्च 2025 तक पेश कर दिया जाएगा। आइए इन दोनों के फीचर्स और कीमतों के बारे में जानते हैं।
 

Hyundai Tucson में तीन-स्पोक ट्रेंडी लुक स्टीयरिंग व्हील


कंपनी अपनी नई कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं कर रही है, इसमें वहीं पुराना 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा। बताया जा रहा है कि कार के फ्रंट को पहले से अधिक बॉक्सी और मस्कुलर बनाया जा रहा है। नई कार की हेडलाइट और रियर लाइट को नया ट्रेंडी डिजाइन दिया जा सकता है। इसमें तीन-स्पोक ट्रेंडी लुक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन पावर में मिलेगी।


छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम


2024 Hyundai Tucson को नए कंट्रोल पैनल के साथ पेश किया जाएगा। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनेमेट सिस्टम मिलेगा। यह कार डुअल टोन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट के साथ मिलेगी। Tucson Facelift में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा, जो सड़क पर किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। हाई पिकअप के लिए कार के पेट्रोल वर्जन में 154bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क मिलता है।

2024 Hyundai Tucson में मिलेंगे ये फीचर्स भी..


इसमें रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
अनुमान है कि यह कार नवंबर 2024 तक पेश कर दी जाएगी।
यह शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये ऑन रोड से 36 लाख रुपये ऑन रोड तक ऑफर की जा सकती है।
बॉडी कलर बंपर और अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे।


Hyundai Alcazar में 190 km/h की टॉप स्पीड


इस कार में हाई पावर के लिए 1493 cc का इंजन मिलता है। हाई पिकअप के लिए यह कार 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन में मिलती है। कार में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। 2024 Hyundai Alcazar में नई ग्रिल के साथ स्टाइलिश हेडलाइट और टेललाइट मिलेगी।


कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन


Hyundai Alcazar पांच वेरिएंट में आती है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पैनोरमिक सनरूफ साइज में थोड़ी बड़ी होती है, जो पीछे रियर सीट तक जाती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.4 kmpl की माइलेज देती है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। हुंडई की यह कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांइडर के साथ आती है।


Hyundai Alcazar के स्मार्ट फीचर्स


कार में क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कार में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आती है।
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल का फीचर है।
कार शुरुआती कीमत 16.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।
कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आते हैं।
कंपनी इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन दे रही है।