लॉन्च होगा Skoda की इस गाडी का नया वेरिएंट, रेट भी होगा काफी कम
लगभग 2 साल पहले Skoda ने इस गाड़ी को लॉन्च किया था और जाकर इस गाडी का एक नया वेरिएंट देखने को मिलेगा | कम्पनी से पता चला है की नए वेरिएंट के रेट भी काफी कम होंगे जिससे इसकी सेल बढ़ जाएगी | नए वैरिएंट में हमने कौन कौन से फीचर देखने को मिलेंगे और कितना होगा इसका रेट, आइये जानते है
HR Breaking News, New Delhi : स्कोडा स्लाविया भारतीय बाजार में साल 2022 के फरवरी महीने में लॉन्च की गई थी. अब स्कोडा ने अपनी इस कार में अपडेट किया है. साथ ही स्लाविया के स्टार्टिंग प्राइस को भी कंपनी ने 94 हजार रुपये कम कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस अब 10.69 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप-एंड प्रेस्टीज वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.69 लाख रुपये तक जाती है.
एक बार चार्ज करने पर 460KM चलेगी ये EV , कीमत भी है काफी कम
2024 स्कोडा स्लाविया का इंजन
स्कोडा स्लाविया में अपने फैमिलियर इंजन ऑप्शन को पहले ही तरह ही रखा है. इस कार में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे 114 bhp की पावर मिलती है. स्लाविया में 1.5-लीटर TSI यूनिट का भी पावरफुल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिससे 148 bhp की पावर मिलती है. इसके बेस क्लासिक वेरिएंट में 1.0-लीटर इंजन के साथ में मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा है.
स्कोडा स्लाविया के सिग्नेचर और प्रेस्टीज वेरिएंट्स के दोनों इंजन ऑप्शन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. ये कार 1.0 लीटर MT वेरिएंट में 18.73 kmpl से लेकर 20.32 kmpl के बीच का माइलेज देती है.
स्कोडा स्लाविया क्लासिक (Skoda Slavia Classic)
स्कोडा स्लाविया क्लासिक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हैलोजन हेडलाइट्स को जोड़ा गया है. कार के स्टील व्हील्स में व्हील कवर लगने से कीमत में कटौती हुई है. इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है और रियर पार्किंग सेंसर्स को भी जोड़ा गया है.
स्कोडा की इस कार में वायर्ड एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के फीचर के साथ में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इस कार में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री-प्वाइंट सीट बैल्टस, टायर प्रेशर मॉनिटर और 6 एयरबैग जैसे कई फीचर को शामिल किया गया है.
एक बार चार्ज करने पर 460KM चलेगी ये EV , कीमत भी है काफी कम
स्कोडा स्लाविया सिग्नेचर (Skoda Slavia Signature)
स्कोडा स्लाविया सिग्नेचर के एक्सटीरियर को एलईडी टेललाइट्स के साथ में स्लीकर लुक दिया गया है. कार में डोर हैंडल्स पर क्रोम एसेंट्स लगे हैं. स्कोडा स्लाविया के सिग्नेचर वेरिएंट में 16-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स को लगाया गया है. कार के ऑडियो सिस्टम को भी 8 स्पीकर्स के साथ अपग्रेड किया गया है. कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी फीचर है.
स्कोडा स्लाविया प्रेस्टीज (Skoda Slavia Prestige)
स्कोडा स्लाविया प्रेस्टीज में अपडेट के साथ ही कार को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल एलईडी इंटीरियर लाइटिंग और 8-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को लगाया गया है. कार में वायरलेस फोन चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है.
