home page

Social Media Trending Story : 10 रूपए किलो लड्डू और 50 पैसे का समोसा, इंटरनेट पर वायरल हो रहा मिठाई की दूकान का ये बिल

आज महंगाई कहाँ से कहाँ पहुंच गयी इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं पर एक समय ऐसा भी था जब एक किलो लड्डू सिर्फ 10 रूपए में मिल जाते थे और एक समोसा सिर्फ 50 पैसे में, इंटरनेट पर आज ये बिल वायरल हो रहा है 

 | 
trendin news

HR Breaking News, New Delhi : आजकल बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. चाहे पेट्रोल-डीजल की बात हो या फिर खाने-पीने की चीजों की. लेकिन एक जमाना था, जब ये सब चीजें बहुत सस्ती मिल जाया करती थीं. ऐसा ही एक मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि एक जमाने में मिठाई और समोसे की कीमत कितनी कम हुआ करती थी. नौजवान इस मेन्यू कार्ड को देखकर दंग हैं और अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. 

50 पैसे में मिल जाता था एक समोसा

सोशल मीडिया पर वायरल मेन्यू कार्ड में दिख रहा है कि जिस रसमलाई का एक पीस आजकल 30 से 40 रुपये के बीच में मिलता है, वह एक जमाने में केवल 1 रुपये प्रति पीस मिल जाती थी. इसी तरह आजकल 12-15 रुपये प्रति पीस मिलने वाला समोसा केवल 50 पैसे में लोग खरीदकर खा लेते थे. 

14 रुपये किलो में गुलाब जामुन

इसी तरह आजकल 300-400 रुपये किलो में मिलने वाली गुलाब जामुन केवल 14 रुपये किलो में खरीदकर पूरा परिवार छककर खा लेता था. करीब 250-300 रुपये प्रति किलो में मिलने वाले मोती चूर के लड्डू को भी उस वक्त केवल 10 रुपये प्रति किलो में खरीदा जा सकता था. यह मेन्यू कार्ड वर्ष 1980 का है.
मेन्यू कार्ड पर हैरानी जता रहे लोग 

लोग इस मेन्यू कार्ड पर अपनी हैरानी भरी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. एक युवा इंटरनेट यूजर ने लिखा, क्या वाकई पहले सारी चीजें इतने सस्ते में मिल जाती थीं. दूसरा यूजर लिखता है, काश वो पहले वाला जमाना फिर से लौटकर आ जाए तो कितना मजा आ जाए. एक व्यक्ति लिखते हैं, वर्ष 1980 में उनका वेतन 1000 रुपये था, जो आज बढ़कर 1 लाख रुपये हो गया है. लेकिन अब महंगाई उससे भी कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.