home page

Tech Tricks : बिना चार्जर के ऐसे चार्ज होगा फोन, आप भी जान लें तरीका

फोन चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत होती है पर अगर हम आपको बताये के अब आप बिना चार्जर के भी फोन चार्ज कर सकते हैं, सुनने में यकीन नहीं होता पर ये सच है।  आइये जानते हैं क्या है ये ट्रिक्स 

 | 
Tech Tricks

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप कभी ऐसी स्थिति में फंस जाएं जहां आपके फोन की बैटरी पूरी तरह खत्म हो जाए और आपके पास आपका चार्जर भी न हो. तो ऐसी स्थिति आपको घबराना नहीं है. कुछ ऐसे तरीके मौजूद हैं, जिनसे फोन को चार्ज किया जा सकता है. हम यहां आपको 3 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस इमरजेंसी आपके काम आएंगे.

चार्जर के बगैर फोन को चार्ज करने के लिए आपको पावर बैंक, वायरलेस चार्जिंग या USB पोर्ट जैसे ऑप्शन काम आएंगे. लेकिन, इन सभी तरीकों में एक चार्जिंग केबल या वायरलेस फोन चार्जिंग पैड की जरूरत होगी, जो आपके iPhone या एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कंपैटिबल हो.

2497 रुपये में मिल रहा iPhone 13! अमेज़न पर लोग धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर

पावर बैंक करें तैयार:
अगर आप अपने साथ पावर बैंक रखें हैं तो सीधे केबल के जरिए फोन को पावर बैंक से ही कनेक्ट कर लें. नहीं तो एक काम ये किया जा सकता है कि किसी ऐसे फोन से फोन को कनेक्ट कर सकते लें, जिसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर हो. ये फीचर दरअसल दूसरे पहले से चार्ज फोन को पावर बैंक बना देता है. फिर USB केबल के जरिए कनेक्टेड फोन को चार्ज किया जा सकता है. इस फीचर के साथ Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra और Motorola: Edge 40 जैसे कई फोन्स आते हैं.

वायरलेस चार्जिंग की लें मदद:
चार्जर साथ न होने पर वायरलेस चार्जिंग आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको वायरलेस चार्जर की मदद लेनी होगी. जो आपके फोन के साथ कंपैटिबल हो. हालांकि, ये फीचर आपके फोन में भी होना जरूरी है. सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपके फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट हो तो आप इसे दूसरे ऐसे फोन से चार्ज कर सकते हैं जो वायरलेस पावर शेयरिंग फीचर के साथ आता है. इसके लिए आप किसी से पूछ सकते हैं. ऐसा फोन मिल जाने के बाद केवल आपको अपने फोन को उस फोन के ऊपर रखना होगा.

2497 रुपये में मिल रहा iPhone 13! अमेज़न पर लोग धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर

USB पोर्ट आएगा काम:
अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो गई है और आप चार्जर नहीं रखें हो. तो आप USB पोर्ट के जरिए फोन को चार्ज कर सकते हैं. ऐसे USB पोर्ट्स आपको एयरपोर्ट, कैफे या होटल में आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि, आपके पास केबल होना जरूरी है.

News Hub