Hero Xtreme 125R का नया वर्जन जल्द होगा लॉन्च, यह होंगे खास फीचर्स
Hero - भारत में Hero Xtreme 125R का नया वर्जन जल्द आ रहा है। इस बाइक को नए फीचर्स के साथ ही कई बेहतरीन बदलाव के साथ लेकर आया जाने वाला है। हाल ही में कंपनी ने Glamour X 125 को अपडेट किया था, और अब इसके स्पोर्टी वर्जन Xtreme 125R को भी अपडेट किया जा रहा है-
HR Breaking News, Digital Desk- भारत में Hero Xtreme 125R का नया वर्जन जल्द आ रहा है। इस बाइक को नए फीचर्स के साथ ही कई बेहतरीन बदलाव के साथ लेकर आया जाने वाला है। हाल ही में कंपनी ने Glamour X 125 को अपडेट किया था, और अब इसके स्पोर्टी वर्जन Xtreme 125R को भी अपडेट किया जा रहा है, जिसके तहत इसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया जाएगा। आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि इसे किन बेहतरीन फीचर्स से लैस किया जाएगा-
Xtreme 125R के नए फीचर्स-
Hero Xtreme 125R में जल्द ही नया रेड और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर स्कीम आ सकता है, जो इसे और भी आकर्षक बनाएगा। इसमें अब बार-एंड मिरर भी मिलेंगे। भले ही इनकी विजिबिलिटी पारंपरिक रियर-व्यू मिरर से कम हो, लेकिन ये बाइक को बेहद स्पोर्टी और कूल लुक देंगे।
बाइक में नया कंसोल भी दिया जाएगा, जो Hero Glamour X 125 जैसा हो सकता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
मिलेगा क्रूज कंट्रोल फीचर-
नई Hero Xtreme 125R में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल का फीचर दिया जा सकता है, जो बाइक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल करेगा। इसके साथ ही बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलेगा, जो लंबी दूरी पर राइडिंग के दौरान राइडर की थकान को कम करेगा।
Hero Xtreme 125R का इंजन-
Xtreme 125R में पहले की तरह ही 124.7 cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 11.4 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
कितनी होगी कीमत?
Hero Xtreme 125R का नया अपडेटेड वर्जन दिवाली 2025 के आस-पास लॉन्च होने की संभावना है। नई अपडेट्स के कारण बाइक की कीमत में लगभग ₹7,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। लॉन्च के बाद, इस मोटरसाइकिल का मुकाबला मुख्य रूप से TVS Raider 125 और हाल ही में आई Honda CB125 Hornet जैसी बाइकों से होगा।
