home page

65 इंच के इस 4K smart टीवी मे मिल रहा है सिनेमा जैसा साउंड, कम्पनी दे रही 2 साल की वारंटी

आज टीवी हर एक घर की जरूरत बन गया है क्योंकि मनोरनजन का ये एक सबसे अहम साधन है।  आज कल बड़ी स्क्रीन वाले टीवी काफी चलन में है और लोग अपने पुराने टीवी बेच कर बड़े टीवी खरीद रहे हैं।  कंपनियां भी हर रोज़ नए से नया मॉडल लॉन्च करती है।  अगर आप भी घर पर ही सिनेमा जैसा मज़ा लेना चाहते हियँ तो जल्दी से घर ले आएं 65 इंच वाला ये टीवी।  आइये जानते हैं इस टीवी की खासियत के बारे में 
 | 
65 इंच के इस 4K smart टीवी मे मिल रहा है सिनेमा जैसा साउंड, कम्पनी दे रही 2 साल की वारंटी 

HR Breaking News, New Delhi : घर में थिएटर का मजा लेना चाहते हैं, तो अब बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी ले लीजिए। आमतौर पर बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी महंगे होते हैं, लेकिन अमेजन इंडिया पर किफायती दाम में भी 65 इंच की साइज वाले कुछ धांसू टीवी मिल रहे हैं। ये टीवी बेहद शानदार और प्रीमियम लुक के साथ आते हैं। इनमें कुछ टीवी का डिजाइन फ्रेमलेस भी है। ये 4K Ultra HD डिस्प्ले ऑफर करते हैं। खास बात है कि ये टीवी आपको घर में थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देंगे।

best camera phone : इतना सस्ता मिल रहा है 108MP कैमरे वाला फोन, कल खत्म हो जायेगा ऑफर


Hisense 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV 65E7K (Black)
इस टीवी की कीमत 49,990 रुपये है। हाइसेंस का यह 4K Ultra HD TV 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टीवी में कंपनी बेजल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले क्वॉलिटी को इसमें दिया गया डॉल्बी विजन और शानदार बना देता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस के साथ 24 वॉट के स्पीकर दे रही है। यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा औप डीज्नी+ हॉटस्टार समेत कई पॉप्युलर इन-बिल्ट ऐप के साथ आता है। टीवी के साथ कंपनी 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है।

Coocaa 164 cm (65 inches) Frameless Series 4K Ultra HD Smart IPS Google LED TV 65Y72 (Black)
इस टीवी की कीमत 45,999 रुपये है। इस टीवी में कंपनी 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग ऐंगल और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी में आपको दमदार स्पीकर्स के साथ 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलेगा। साउंड क्वॉलिटी को जबर्दस्त बनाने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS Tru सराउंड साउंड भी दिया गया है।

best camera phone : इतना सस्ता मिल रहा है 108MP कैमरे वाला फोन, कल खत्म हो जायेगा ऑफर


Kodak 164 Cm (65 Inches) Matrix Series 4K Ultra Hd Smart QLED Google Tv 65Mt5033
कोडैक के इस टीवी के लिए आपको 46,999 रुपये खर्च करने होंगे। फीचर्स के मामले में यह टीवी बेहद शानदार है। इस टीवी में भी आपको 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलेगा। इस गूगल टीवी का डिस्प्ले 4K HDR और HDR10+ के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन भी दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी 40 वॉट के ऑडियो आउटपुट के साथ डॉल्बी ऐटमॉस ऑफर कर रही है। इसमें आपको डीटीएस-एचडी भी मिलेगा। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।