home page

मार्किट में तहलका मचा देगी Hero की ये बाइक, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर

Hero जल्दी ही अपनी ये बाइक लॉन्च करने जा रहा है, ये बाइक 125 CC वाले सेगमेंट की बाइक होगी और कम्पनी की माने तो इसका स्पोर्टी लुक और दमदार डिज़ाइन लोगों का ध्यान अपनी और जरूर खींचेगा | आइये डिटेल में जानते हैं इस बाइक के बारे में 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : दुनिया की सबसे अधिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पिछले साल एक नई 125cc स्पोर्टी मोटरसाइकिल की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। हीरो की अपकमिंग 125cc स्पोर्टी मोटरसाइकिल की मार्केट में टक्कर टीवीएस रेडर 125 से होना है। इस बाइक को ग्लैमर एक्सटेक 125 के ऊपर रखा जाएगा। अपकमिंग बाइक की डिजाइन में तेज बॉडी पैनल और अधिक नुकीला फ्रंट एंड होने की उम्मीद है। बता दें कि अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम 160R को पिछले महीने अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे अपडेट के साथ पेश किया गया था। 

कम्पनी Swift समेत इन गाड़ियों पर दे रही 52000 तक का डिस्काउंट, शोरूम अपर ग्राहकों की लगी भीड़

3 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है हीरो
बता दें कि हीरो वर्तमान में करिज्मा एक्सएमआर की तरह लिक्विड-कूल्ड इंजन का यूज करके सेकंड जेन एक्सपल्स 210 पर काम कर रही है। वहीं, कुछ समय पहले हीरो की सुपरस्पोर्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ब्रांड के पास वर्तमान में अलग-अलग प्राइस रेंज में 3 नई मोटरसाइकिल लॉन्च होने के लिए तैयार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो की अपकमिंग 125cc बाइक 23 जनवरी को लॉन्च हो सकती है।

ग्राहकों कर रहे Mavrick 440 का इंतजार
दूसरी ओर भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

कम्पनी Swift समेत इन गाड़ियों पर दे रही 52000 तक का डिस्काउंट, शोरूम अपर ग्राहकों की लगी भीड़