23 साल से ये कार बनी हुई है इंडिया की Family car , देती है 34 Kmpl का है माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 : ये गाड़ी पिछले 23 सालों से इंडिया के लोगों की सबसे पसंदीदा कार बनी हुई है, और आज भी इस गाड़ी को लोग खरीद रहे हैं, कौनसी है ये कार, आइये जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : फैमिली कार के तौर पर अब भले ही लोगों का ध्यान एमपीवी की तरफ जाने लगा हो. लेकिन पिछले 23 सालों से देश में एक ऐसी कार मौजूद है जिसे सच्ची फैमिली कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इस कार ने लगातार बेस्ट सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाई है और अब इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 2000 में लॉन्च हुई इस कार ने 45 लाख यूनिट्स अब तक सेल कर दीं हैं. असल मायनों में एक फैमिली कार और बजट कार के तौर पर मार्केट में मौजूद इस कार को बनाने वाली कंपनी भी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है.
दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Alto K10 की. हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी कि 2000 में लॉन्च हुई इस कार की अब तक 45 लाख यूनिट्स सेल हो चुकी हैं. आइये जानते हैं इस कार की क्या हैं खासियत….
Hyundai Exter : सनरूफ वाली इस कार के फैन हुए लोग, कम बजट ज्यादा फायदे
कीमत का कोई मुकाबला नहीं
पेट्रोल और सीएनजी के साथ आने वाली ऑल्टो के 10 की कीमत का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर सका है. ऑल्टो के 10 को आप केवल 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. ये इंजन 65.71 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. यही इंजन कार के सीएनजी मॉडल के साथ भी आता है और सीएनजी पर ये 65.71 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कार की खासियत है कि ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है.
Hyundai Exter : सनरूफ वाली इस कार के फैन हुए लोग, कम बजट ज्यादा फायदे
4 वेरिएंट व 6 कलर
कार को चार वेरिएंट में ऑफर किया जाता है. इसमें एलएक्स आई, वीएक्स आई, वीएक्स आई प्लस और ओ वेरिएंट दिया जाता है. वहीं सीएनजी का मॉडल अलग है. इसी के साथ कार में 6 कलर ऑप्शन भी ऑफर किए जाते हैं.
फीचर्स भी बेहतरीन
बजट कार होने के बाद भी ऑल्टो के 10 में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. ये एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसी के साथ कीलैस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Exter : सनरूफ वाली इस कार के फैन हुए लोग, कम बजट ज्यादा फायदे
