मार्किट में जल्दी ही धमाल मचाएगा OnePlus का ये फोन, लीक हुई एक एक डिटेल
वनप्लस मोबाइल मार्किट में अपनी पकड़ बना चुका है और आज ग्राहक oneplus के फोन खूब खरीद रहे हैं | ग्राहकों की जरूरतों को दखते हुए कम्पनी ने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने का एलान किया है और ये फोन बहुत कम कीमत में मिलने वाला है | आइये जानते हैं इस फोन की डिटेल के बारे में
HR Breaking News, New Delhi : आज लोगों को तगड़े प्रोसेसर वाले फोन काफी पसंद आ रहे हैं हैं क्योंकि ऐसे फोन हैंग नहीं होते और चलने में भी काफी स्मूथ होते हैं | इस मामले में Oneplus के फोन काफी आगे हैं और इसी वजह से ये मार्किट में काफी अच्छी पकड़ बना रहे हैं | ऐसे ही OnePlus Nord 3 को MediaTek’s Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था . अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सक्सेसर यानी OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल चीनी कंपनी ने Nord series फोन के आने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही एक टिप्स्टर के हवाले से कथित रेंडर, इंडिया लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. ये फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर चल सकता है.
वनप्लस नॉर्ड 4 को भारत में 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 31,999 रुपये (OnePlus Nord 4 price) बताई जा रही है. हैंडसेट को वनप्लस बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. लीक से फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है.
Upcoming smartphone : 10 जुलाई को लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 20000 से कम
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus Nord 4 specs)
वनप्लस नॉर्ड 4 को एंड्रॉयड 14 के साथ आने की उम्मीद है और वनप्लस फोन के लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और चार जनरेशन के एंड्रॉयड अपडेट मिल सकता है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED Tianma U8+ डिस्प्ले हो सकता है. यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होने की संभावना है.
ऑप्टिक्स के लिए, वनप्लस नॉर्ड 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप (OnePlus Nord 4 camera) होने की बात कही गई है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए, 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 सेंसर हो सकता है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर हो सकते हैं. फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और IR ब्लास्टर मिल सकता है. इसमें X-एक्सिस लीनियर मोटर और अलर्ट स्लाइडर होने की संभावना है.
Upcoming smartphone : 10 जुलाई को लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 20000 से कम
वनप्लस को वनप्लस नॉर्ड 4 पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है. वनप्लस नॉर्ड 4 को OnePlus Ace 3V का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. इसके 12GB रैम + 256GB वेरिएंट को CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
