Top 10 SUV : 6.13 लाख रुपये में मिलने वाली इस SUV ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बिक्री में Creta और Scorpio-N को भी चटाई धूल, बनी नंबर वन सेलिंग कार

HR Breaking News, Digital Desk- Top 10 SUV Of India In June 2024: आजकल जिसे देखो एसयूवी का क्रेज चढ़ा हुआ है। हर दूसरे इंसान के पास आपको एसयूवी देखने को मिल जाएगी। भारत में एसयूवी को लेकर लोगों की दीवानगी चरम पर जा रही है। एसयूवी खरीदने वालों के दिलों में टाटा पंच (TATA Punch) ने ऐसी जगह बना ली है कि हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री काफी कम हो गई है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कौन-कौन सी हैं? आपको बता दें कि बीते जून में टाटा पंच ने हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी पॉपुलर गाड़ियों के साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी विटारा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी अलग-अलग सेगमेंट की एसयूवी को पीछे छोड़ (Top 10 SUV ) दिया।
1. टाटा पंच (tata punch)
देश की नंबर 1 एसयूवी टाटा पंच को बीते जून में 18,238 ग्राहकों ने (tata punch sales) खरीदा। पंच की बिक्री में सालाना रूप से 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। पंच की मंथली सेल भी बढ़ी है।
2. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई क्रेटा की 16,293 यूनिट पिछले महीने भारतीय बाजार में बिकी (Hyundai Creta sales) है और यह 13 फीसदी की एनुअल ग्रोथ के साथ है। क्रेटा की बिक्री में मासिक रूप से बढ़ोतरी हुई है।
3.मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुजुकी ने भी अपनी ब्रेजा के जरिये एसयूवी सेगमेंट में खास जगह बनाई है। ब्रेजा को पिछले महीने 13,172 ग्राहकों ने खरीदा (Maruti Suzuki Brezza sales) और यह आंकड़ा सालाना रूप से 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।
4. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio-N and Scorpio Classic)
बीते जून में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त रूप से 12,307 यूनिट बिकी, जो कि 42 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ (Mahindra Scorpio-N and Scorpio Classic sale data) है।
5. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सॉन ने बीते जून में अपनी बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी की है और साथ ही इसकी टॉप 10 लिस्ट में वापसी भी हुई है। नेक्सॉन की टॉप 5 एसयूवी लिस्ट में भी वापसी हुई है। अब बात आती है बिक्री के आंकड़ों की तो पिछले महीने 12,066 ग्राहकों ने नेक्सॉन (Tata Nexon sale) खरीदी, जो कि मासिक रूप से मामूली बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, सालाना रूप से नेक्सॉन की बिक्री 13 फीसदी घटी है।
6. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू को बीते जून में 9890 ग्राहकों (Hyundai Venue sale) ने खरीदा, जो कि सालाना रूप से भले 15 फीसदी की गिरावट के साथ हो, लेकिन मंथली रूप से बढ़ोतरी के साथ है।
7. किआ सोनेट (kia sonet)
किआ इंडिया की सबसे किफायती एसयूवी सोनेट को बीते जून में 9816 ग्राहकों (kia sonet sale) ने खरीदा और यह 27 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।
8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को बीते जून में 9,689 ग्राहकों ने (Maruti Suzuki Fronx sale) खरीदा और यह आंकड़ा 21 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।
9. महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 8500 यूनिट बीते जून में बिकी (Mahindra XUV 3XO sale) है।
10. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को बीते जून में 9,679 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि सालाना रूप से 8 फीसदी की गिरावट (Maruti Suzuki Grand Vitara sale) के साथ है।