Upcoming EV : ये बड़ी कार कंपनियां मिल कर लॉन्च करने जा रही है सस्ती EV, इस दिन तक होगी लॉन्च
ऑटो मार्किट में इन दिनों इन बड़ी कार कंपनियों का पूरा दबदबा बन गया है और आये दिन इनकी हारो यूनिट्स गाड़ियां बिक रही है | इन दोनों कंपनियों ने हाल ही में पार्टनरशिप करके एक नई EV लॉन्च करने का एलान किया है और कम्पनी की माने तो यह EV बाकि गाड़ियों से काफी सस्ती होगी | आइये जानते हैं इसके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : ऑटो इंडस्ट्री की दो बड़ी कंपनियों निसान और होंडा (nissan and honda) ने हाथ मिलाते हुए आपस में पार्टनरशिप की है। इस स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप के तहत निसान और होंडा मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार करेंगी। ऑटो उद्योग को इस पार्टनरशिप से इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) और स्मार्ट मोबिलिटी देखने को मिल सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा और मारुति को टक्कर देने वाली Hyundai की इस कार पर मिल रहा डिस्काउंट
इस पार्टनरशिप का लक्ष्य एमिशन को कम करते हुए ईवी की दिशा में प्रयासों को गति देना है। इसके तहत दोनों कंपनियां यातायात-दुर्घटना से होने वाली मौतों को पूरी तरह (शून्य) समाप्त करने की दिशा में भी प्रयास करेंगी। आगे का रास्ता पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता के अनुरूप हैं। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में सेफ्टी मानकों को बढ़ाना भी है।
निसान होंडा पार्टनरशिप
दोनों कंपनियां मानती हैं कि लगातार विकसित हो रहे ऑटोमोटिव बाजार में नए इनोवेशन को आगे बढ़ाने और मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए रणनीतिक साझेदारी आवश्यक है। सफलता के लिए निसान और होंडा कार्बन तटस्थता, यातायात सुरक्षा और उद्योग नवाचार से संबंधित ठोस परिणामों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
टाटा और मारुति को टक्कर देने वाली Hyundai की इस कार पर मिल रहा डिस्काउंट
