Mahindra Thar और Maruti Jimny में कौन सी गाड़ी है बेहतर, यह हैं दोनों गाड़ियों में फीचर्स
HR Breaking News - (Mahindra Thar vs Maruti Jimny) भारतीय लोगों के बीच ऑफ रोडिंग गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा और मारुति दोनों ही कंपनियां बीते कई दिनों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। बीते दिनों महिंद्रा कंपनी की गाड़ी थार को बाजार में पेश किया गया था जिसका सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी से है। लोगो के मन में सवाल है कि Mahindra Thar तथा Maruti Jimny में से कौन सी गाड़ी बेस्ट है। आइए जानते हैं महिंद्रा तथा मारुति की इन दोनों बेस्ट कारों में से कौन सी कार आपके लिए सही रहेगी।
कीमत की बात करे तो....
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी दोनों ही ऑफ-रोडिंग एसयूवी हैं जो अपनी अनोखी डिज़ाइन और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार (Mahindra Thar Rates) की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि मारुति जिम्नी (Maruti Jimny Prices) की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये है। इस हिसाब से महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत ज्यादा किफायती है। हालांकि, मारुति जिम्नी के टॉप वेरिएंट्स थोड़े सस्ते पड़ते हैं।
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी के इंजन
महिंद्रा थार में दो डीजल इंजन विकल्प हैं - 1.5-लीटर और 2.2-लीटर। इन इंजनों से 118 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क मिलता है। वहीं, मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105 बीएचपी और 134 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। अगर आपको ज्यादा पॉवर और टॉर्क चाहिए, तो महिंद्रा थार एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप पेट्रोल इंजन पसंद करते हैं और शहर में चलाने के लिए एक किफायती विकल्प चाहते हैं, तो मारुति जिम्नी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की लंबाई समान है, जो 3985 मिमी है। हालांकि, महिंद्रा थार की चौड़ाई 1820 मिमी है, जो मारुति जिम्नी की चौड़ाई 1645 मिमी से अधिक है। महिंद्रा थार की ऊंचाई भी 1855 मिमी है, जो मारुति जिम्नी की ऊंचाई 1720 मिमी से अधिक है। महिंद्रा थार का आकार थोड़ा बड़ा है, जो इसे एक मजबूत और आकर्षक लुक देता है।
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी के फीचर्स
महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी दोनों में कई शानदार फीचर्स हैं। महिंद्रा थार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि मारुति जिम्नी में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम है। दोनों में 6 एयरबैग्स और ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। महिंद्रा थार में मैनुअल एसी है, जबकि मारुति जिम्नी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है, जो थोड़ा ज्यादा एडवांस है। दोनों कारें अपनी-अपनी तरह से पैक्ड हैं।
ऑफ-रोडिंग क्षमता
महिंद्रा थार की ऑफ-रोडिंग क्षमता काफी मजबूत दिखती है, जिसमें 226 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 650 मिमी वाटर वेडिंग कैपेसिटी है। मारुति जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है, जो अभी भी अच्छा है, लेकिन महिंद्रा थार से थोड़ा कम है। अगर आप ज्यादा चुनौतीपूर्ण ऑफ-रोडिंग परिस्थितियों में जाना चाहते हैं, तो महिंद्रा थार एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
