इन दो जिलों के 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
HR Breaking News : बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के साथ खरखाैदा (Kharkhaida) को मारुति (Maruti) की बड़ी सौगात मिलने पर बहादुरगढ़ व सोनीपत के करीब पन्द्रह हजार युवाओं को राेजगार के अवसर खुलेंगे।
इससे बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) व सोनीपत भविष्य में गुड़गांव से भी अधिक विकसित क्षेत्रों में शामिल होगा। इसकी घोषणा हाेने के साथ ही क्षेत्र के उद्योगपतियों ने मारुति (Maruti) के सीएमडी आरसी भार्गव (CMD RC Bhargava) से मिलकर उनका धन्यवाद किया।
नेतृत्व कर रहे उद्योगपति नरेश पंवार ने कहा कि मारुति (Maruti) के आने के बाद सोनीपत, बहादुरगढ़ व रोहतक ही नहीं पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा।
Maruti के इस बड़े ऐलान ने उड़ाई ग्राहकों की नींद, जानिए क्या होगा नुकसान
वहीं, बड़ी संख्या में इलाके के युवाओं को रोजगार मिलेगा। दिल्ली करीब होने के बावजूद अब तक एक छोटे कस्बे के रूप में अपनी पहचान रखने वाले खरखौदा (Kharkhaida) की पहचान अब मारुति कंपनी से होगी। आईएमटी में मारुति सुजुकी कंपनी को जमीन हस्तांतरण होने के साथ ही खरखौदा की गिनती प्रदेश के बड़े औद्योगिक हब में होने लगा है।
जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरा होते ही HSIIDC ने भी आईएमटी में आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। HSIIDC की ओर से रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसमें सड़क, पानी, सीवर, ड्रेनेज आदि की सुविधाएं शामिल हैं। इसके लिए लगभग 530 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया है।
स्थानीय स्तर पर विकास के नए आयाम तो स्थापित होंगे आईएमटी में बिजली की संपूर्ण व्यवस्था के लिए अलग से एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। नरेश पंवार ने बताया कि खरखौदा (Kharkhaida) में मारुति (Maruti) का प्लांट लगने का सीधा-सीधा मतलब है कि अब यहां पर बड़े स्तर पर निवेश होगा।
Maruti के इस बड़े ऐलान ने उड़ाई ग्राहकों की नींद, जानिए क्या होगा नुकसान
स्थानीय स्तर पर विकास के नए आयाम तो स्थापित होंगे ही साथ ही आसपास के क्षेत्र को भी इसका फायदा मिलेगा। यही कारण है कि न केवल आईएमटी, खरखौदा में पहले से निवेश कर चुके प्लाॅट धारकों में इसको लेकर खुशी का माहौल है।
सितंबर में सीएम आईएमटी में प्लांट का शिलान्यास करेंगे
HSIIDC के सहायक महाप्रबंधक अरुण गर्ग की मानें तो आने वाले दिनों मेंं बहादुरगढ़ रोहतक, सोनीपत के बीच में बने खरखौदा को पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।
यह एक तरीके से बनाई गई विकसित औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाएगा। नरेश पंवार ने बताया कि उम्मीद है कि सितंबर में मुख्यमंत्री आईएमटी में मारुति प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
Maruti के इस बड़े ऐलान ने उड़ाई ग्राहकों की नींद, जानिए क्या होगा नुकसान
परियोजना पर कुल 18 हजार करोड़ खर्च होंगे
एमएसआईएल ने आईएमटी खरखौदा में 800 एकड़ भूमि खरीदी है। इस परियोजना पर कुल 18 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। मारुति के कार प्लांट में हर साल करीब ढाई लाख वाहन बनाए जा सकेंगे। इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मारुति हरियाणा में अपना तीसरा संयंत्र स्थापित कर रही है।
मारुति सुजुकी के इस मेगा प्रोजेक्ट से न केवल ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य क्षेत्रों की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी प्रदेश में अपना मुख्यालय और विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आगे आएंगी। खरखौदा आईएमटी तेजी से विकसित हो रही है। 3217 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है।
