home page

Rajasthan के इन जिलों के बीच बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, 11492 करोड़ रुपये की आएगी लागत

Rajasthan - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि राजस्थान के इन जिलों के बीच दो नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. दरअसल, राज्य सरकार ने 2024 के बजट में इसकी घोषणा की थी. अब एक्सप्रेसवे के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी मिलने के बाद NHAI ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है-

 | 
Rajasthan के इन जिलों के बीच बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, 11492 करोड़ रुपये की आएगी लागत

HR Breaking News, Digital Desk - (Rajasthan) राजस्थान के ब्यावर से भरतपुर (Beawar-Bharatpur Expressway) तक 342 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा. राज्य सरकार ने 2024 के बजट में इसकी घोषणा की थी. अब एक्सप्रेसवे के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी मिलने के बाद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. एनएचएआई को सर्वे पूरा करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है.

इस परियोजना का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यातायात को सुविधाजनक बनाना और यात्रा के समय को कम करना है. इसके लिए 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

ब्यावर से भरतपुर तक एक्‍सप्रेसवे निर्माण के लिए सर्वे होने के बाद बजट मिलेगा. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. गौरतलब है कि पिछले साल राज्य के बजट में राजस्थान में नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की घोषणा हुई, जिनमें ब्‍यावर-भरतपुर एक्‍सप्रेसवे (Beawar-Bharatpur Expressway) भी शामिल था. इस साल के बजट में भी कई स्टेट हाइवे (State Highway), बायपास रोड, फ्लाई ओवर (flyover), एलिवेटेड रोड, आरओबी, आरयूबी, ब्रिज निर्माण, सडक़ों की मरम्मत व उन्नयन को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं.

यह होगा रूट-
यह एक्‍सप्रेसवे एनएच-58 से शुरू होकर भरतपुर के एनएच-21 तक बनेगा. यह गुलाबपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह, उनियारा, टोंक, निवाई होते हुए भरतपुर जाएगा. नए राजमार्ग में ऐसे रूट शामिल किए जाएंगे जहां अब तक कनेक्टिविटी (connectivity) नहीं है. ब्यावर से भरतपुर जाने के लिए अभी 370 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7-8 घंटे तक लग रहे हैं.

नए एक्सप्रेस-वे बनने से यात्रा का समय घट जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे शहरों के बाहर, कम आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे, जिससे सीधे और कम घुमावदार रास्ते बनेंगे. सभी रूट आपस में जुड़े होंगे, जिससे गाड़ियों की गति बनी रहेगी और सफर तेज़ और आसान हो जाएगा.

नौ एक्‍सप्रेसवे बनेंगे राजस्‍थान में-
पिछले बजट (budget) में राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-हाईवे बनाने की घोषणा की गई थी, जिनकी कुल लंबाई 2,756 किलोमीटर है. वर्तमान सरकार के 'विजन 2047' के तहत, इनमें से पांच एक्सप्रेस-हाईवे को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इनकी कुल लंबाई 1,361 किलोमीटर होगी. इन एक्सप्रेस-हाईवे में जयपुर-जोधपुर-पचपदरा, कोटपूतली-किशनगढ़, जयपुर-भीलवाड़ा, बीकानेर-कोटपूतली, और ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे शामिल हैं. इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में सड़क संपर्क और परिवहन को बेहतर बनाना है.