Uttar Pradesh में चलेंगी 2 नई पैसेंजर ट्रेन, रूट भी कंफर्म
Uttar Pradesh - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोगों को दो पैसेंजर ट्रेनों की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री जयन्त चौधरी छह नवंबर को इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इसके रूट से जुड़ी पूरी जानकारी-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh) दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर क्षेत्र के लोगों को दो पैसेंजर ट्रेनों की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) और केंद्रीय राज्य मंत्री जयन्त चौधरी (Union Minister of State Jayant Chaudhary) छह नवंबर को इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सांसद डा. राजकुमार सांगवान और रालोद जिलाध्यक्ष डा. सुभाष गुर्जर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। (railway updates)
सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने यात्रियों की सेवाओं को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया। डा. सांगवान ने यह भी बताया कि छह नवंबर को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी बागपत को नई सौगात देंगे। वे इस दौरान दो नई ट्रेनों (new trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह पहल बागपत के लिए महत्वपूर्ण रेलवे विकास का हिस्सा है। (new delhi saharanpur trains for bagpat)
यह कदम बागपत क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं मिलेंगी। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बागपत की भूमिका को रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण बताया, जो क्षेत्र को आर्थिक और सामाजिक विकास की ओर ले जा रहा है।
