home page

Old Gurugram में बनाए जाएंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, काम ने पकड़ी रफ्तार

Metro Station : ओल्ड गुरुग्राम में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। बता दें कि अब यहां 27 और नए मेट्रो स्टेशन (New Metro Station) को बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य ने भी रफ्तार पकड़ ली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Old Gurugram में बनाए जाएंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, काम ने पकड़ी रफ्तार

HR Breaking News (Metro Station in Old Gurugram) ओल्ड गुरुग्राम में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब यहां पर नए मेट्रो स्टेशन (New Metro Station) का निर्माण कराया जाएगा। यहां पर 27 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। आज हम आपको खबर में इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 


सेक्टर-31 के पास होगा पिलर का निर्माण

 

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के तहत सेक्टर-31 में ट्रैफिक सिग्नल के पास पिलर का निर्माण कराया जाने वाला है। पिछले एक महीने से ही सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने पिलर की खुदाई करके मशीन की टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। इस मशीन की माध्यम से सिर्फ आठ घंटे में एक पिलर (Metro station in Gurugram) की खुदाई की जा सकती है। 28.5 किमी लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत कुल 27 स्टेशन को बनाया जाएगा।


इस दिन होगा पहले चरण

5 सितंबर को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro Station) के पहले चरण का उद्घाटन किया गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी शामिल किया गया था। उद्घाटन समारोह के बाद सूरत से पिलर की खुदाई को लेकर मशीन की टेस्टिंग की जा रही थी।

इसमें सफलता मिल जाने के बाद रविवार रात को इस मशीन को सेक्टर-31 में ट्रैफिक सिग्नल (Traffic signal divider) के पास डिवाइडर पर पहुंचाया जा रहा है। डिवाइडर के दोनों ओर एक-एक लेन को निर्माणाधीन कंपनी ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया।


वाहनों की रफ्तार में आएगी कमी 

मेट्रो निर्माणाधीन कंपनी ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सुभाष चौक की ओर जा रही सड़क में लगभग 100 मीटर तक बैरिकेड लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक (Traffic rules in india) को तीन लेन के बजाय दो लेन में डायवर्ट किया जा रहा है। तीन लेन से दो लेन में आने के दौरान वाहनों की रफ्तार में भी कमी दर्ज की जा रही है।


वाहन चालकों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना 

निर्माणाधीन कंपनी ने जीएमडीए ऑफिस के सामने भी मुख्य सड़क पर लगभग 100 मीटर तक बैरिकेड लगाए हैं। तीन लेन की सड़क (New road in Gurugram) के दो लेन के होने के कारण सेक्टर-44 स्थित पार्किंग में मुड़ने के दौरान या बाहर निकलने के दौरान वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


मेट्रो डिपो का होगा निर्माण 

मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए लगभग 49 एकड़ जमीन की डिमांड की गई है। सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाने वाला है। फिलहाल मेट्रो डिपो की करीब पांच एकड़ जमीन में मार्बल मार्केट का संचालन हो रहा है।


कास्टिंग यार्ड का होगा निर्माण 

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 13 एकड़ जमीन पर कास्टिंग यार्ड बनाये जाने वाले हैं। एचएसवीपी ने जमीन का चयन कर लिया है।


यहां पर होगा 27 स्टेशन का निर्माण 

ओल्ड गुरुग्राम में 27 मेट्रो स्टेशन को बनाया जाएगा। इसमें मिलेनियम सिटी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-33, हीरो होंडा चौक, (Hero Honda Chowk) उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई, सेक्टर-101, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, (Palam Vihar Extension) पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच, साइबर सिटी को शामिल किया गया है।