Delhi NCR में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर
HR Breaking News : (Delhi NCR News) भारत देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से देश भर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। अब फिर दिल्ली एनसीआर में चार नए एक्सप्रेसवे (four new expressways) बनाए जाएंगे जिनकी वजह से दिल्ली समेत चार प्रमुख शहरों जैसे गुड़गांव, फरीदाबाद तथा नोएडा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्य पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
Delhi NCR में बनने वाले इन एक्सप्रेसवे को केंद्रीय सड़क तथा परिवहन मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। आइए गहराई से जानते हैं दिल्ली एनसीआर में बनने वाले इन चार नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
रोजाना बढ़ रही ट्रैफिक पर काबू पाने के लिए यह नए एक्सप्रेसवे काफी फायदेमंद साबित होंगे। इन एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली एनसीआर की तस्वीर काफी बदल जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में बन रहे चार नए एक्सप्रेसवे न सिर्फ दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद के बीच में दूरी को कम कर देंगे बल्कि घंटों के सफर को मिनटों में समेट देंगे।
Delhi NCR की सुस्त रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार का सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, यूपी सरकार और Delhi सरकार सहित NHAI तेजी से काम में जुटे हुए हैं। जल्द ही ये नई सड़कें लोगों को स्मूद और ट्रैफिक फ्री सफर का लुत्फ देंगी। आइए जानते हैं इन नए हाइवे या सड़कों के बारें में।
चार नए हाइवे में पहला हाइवे है दिल्ली के धौला कुआं से मानेसर तक बनने वाला एलीवेटेड रोड। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या (Delhi-Jaipur Expressway) को हल करने के लिए इस रोड का निर्माण किया जाएगा। यह योजना अगले कुछ महीने में तैयार की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Traffic jam problem) के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है।
राजधानी दिल्ली के द्वारका से वसंत कुंज तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए यहां पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (द्वारका एक्सप्रेसवे) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सुरंग जमीन के अंदर बनाई जा रही है। सबसे खास बात है कि से सिग्नल फ्री सुरंग होगी और यहां वाहन रफ्तार से बातें कर सकेंगे।
राजधानी दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के अनुसार इस सुरंग का निर्माण NHAI द्वारा किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत करीब 3,500 करोड़ रुपये होगी। इसे भी केंद्रीय मंत्री गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने मंजूरी दे दी है। इसमें कुल 6 लेन होंगी।
तीसरी सड़क है पुश्ता रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला रोड। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ (एनएच-नौ) से जोड़ा जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (Uttar Pradesh Irrigation Department) से पुश्ता रोड की एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई परियोजना पर काम शुरू कर सकता है।
इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यह रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर यमुना तटबंध के रास्ते आठ लेन का ऑनग्राउंड नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) या छह लेने का एलिवेटेड रोड बन सकता है। इसके पूरा होने से सीधे-सीधे 10 लाख लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है।
चौथा और अहम मेगा हाइवे है अर्बन एक्सटेंशन-2 (Urban Extension) जिसका उद्धाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया है। इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड (Third Ring Road) भी बताया जा रहा है। जो दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा के बीच में जबर्दस्त रफ्तार देगा। 75 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह हाइवे दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के समय को बहुत कम कर देगा।
यहां तक कि यह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा। आने वाले कुछ सालों में Delhi NCR की पूरी तस्वीर बदलने वाली है।
