UP में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, योगी सरकार ने दी मंजूरी, जानिए कब तक पूरा हो जाएगा काम
UP News - नोएडा में वर्तमान में कई विकास योजनाएं चल रही हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार कुल 5 नए स्मार्ट शहरों को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है, इन परियोजनाओं के लिए कुछ के लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का काम भी शुरू हो चुका हैं... आइए नीचे खबर में जान लेते है कब तक पूरा हो जाएगा काम-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की शुरुआत के साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के त्वरित विकास (rapid development) के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। नोएडा में वर्तमान में कई विकास योजनाएं चल रही हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार कुल 5 नए स्मार्ट शहरों को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है, जो इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे।
इन परियोजनाओं के लिए कुछ के लिए जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का काम भी शुरू हो चुका है। वहीं, नोएडा समेत आसपास के एरिया में रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) काफी तेजी से ऊपर चला गया है। हाउसिंग सोसाइटी हो या फिर इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) दोनों की प्रॉपर्टियों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
1- न्यू नोएडा-
80 गांवों को समेटे हुए, 209 वर्ग किलोमीटर में फैला नया नोएडा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) का एक अहम हिस्सा है। इसमें बुलंदशहर के 60 और गौतम बुद्ध नगर के 20 गांव शामिल हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में, 3165 हेक्टेयर क्षेत्र को 2027 तक विकसित करने का लक्ष्य है, जबकि 3798 हेक्टेयर क्षेत्र 2027 से 2032 के बीच विकसित होगा।
2- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा-
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (IITGN) MMLH और MMTH के साथ मुख्य रूप से एक औद्योगिक क्षेत्र होगा, जिसमें एक आवासीय क्षेत्र भी शामिल किया जाएगा। जहां पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी, सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
3- हेरिटेज सिटी-
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में राया हेरिटेज सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह सिटी 750 हेक्टेयर में फैली हुई है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) द्वारा विकसित इस परियोजना में लक्जरी और बजट होटल (46 एकड़), यमुना वाटरफ्रंट, थीम-आधारित केंद्र (350 एकड़), पार्क, कन्वेंशन सेंटर और बहुत कुछ शामिल होंगे।
4- टप्पल-बाजना-
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) द्वारा टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के रूप में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे टप्पल में नया शहर बसाया जाएगा। 364 एकड़ में फैले टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक्स पार्क (Tappal-Bajna Logistics Park) का निर्माण तीन चरणों में होना तय है। इसकी कुल लागत 1,040 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
5- न्यू आगरा-
न्यू आगरा (New Agra) का विकास एत्मादपुर तहसील में होगा, जिसमें 60 गांवों की 105,000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य आगरा की ऐतिहासिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण करना है। यह प्रोजेक्ट उद्योग (project Industry), पर्यावरण, विरासत और परिवहन इन चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिससे शहर का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
