home page

UP में बिछाई जाएगी 52 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, बनेंगे 7 रेलवे स्टेशन

UP News : उत्तर प्रदेश में परिवहन के नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। परिवहन के नेटवर्क के मजबूतीकरण की कड़ी में रेलवे की सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार नए डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के लिए एक 52 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पास हो गई है।

 | 
UP में बिछाई जाएगी 52 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, बनेंगे 7 रेलवे स्टेशन

HR Breaking News (New Railway Line) उत्तर प्रदेश के लिए एक और नई रेल लाइन की मंजूरी मिल गई है। इस नई रेल लाइन के लिए 53 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। 2022 तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी। नई रेल लाइन बिछाने के लिए 958.27 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हो चुका है।

 

 

भूमि खाली करने की प्रक्रिया कर दी गई है शुरू

नए रेलवे के प्रोजेक्ट (New Railway Project UP) के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए भूमि को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि के स्थान पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं। ग्राम पंचायत में भी इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि जमीन पर किसान अपनी फसल काट ले और अन्य कोई निर्माण कार्य के दौरान बाधा न आए। इसके लिए प्रशासन सजग है।

लोगों को मिलेंगे नए रोजगार के अवसर

नई रेलवे लाइन (New Railway Line UP) बन जाने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। लोगों का सफर भी आसान होगा। साथ में स्टेशन बनने से लोग अपने कामकाज तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा भी कई रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लोगों की कई साल से आ रही प्रतीक्षा अब खत्म हो गई है। लाखों लोगों को इस परियोजना का लाभ होगा।

ड्रोन के माध्यम से किया गया सर्वे

प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित गुप्ता की ओर से बताया गया है कि भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। ड्रोन (Drone) के द्वारा रेलवे स्टेशनों के लिए सर्वे किया गया है। प्लेटफार्म सहित स्टेशन भवन, ट्रैक के अलावा दूसरी मूलभूत चीज पूरी तेजी से शुरू कर दी गई है।

कहां पर बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन

नई रेलवे लाइन (new railway line UP) को घुघली–आनंदनगर नई रेल लाइन परियोजना (Ghugli–Anandnagar new railway line project) के तहत जाए बिछाया जा रहा है। महाराजगंज में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस पर 7 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। साथ में 52 किलोमीटर रेल लाइन का विस्तार होगा। एलसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित गुप्ता व उनकी टीम ने प्रस्तावित भूमि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया है। रेल लाइन के लिए ड्रोन से सर्वे कार्य किया गया है।

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन

घुघली–आनंदनगर के बीच 7 स्टेशनों (7 Railway stations in UP) का निर्माण किया जाएगा। इसमें आनंदनगर, महराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन बनेंगे। इतना ही नहीं, परियोजना के तहत 32 अंडरपास भी बनाए जाएंगे। इससे दस लाख लोगों को लाभ होगा।