UP में 56000 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण, बसाए जाएंगे 5 नए आधुनिक शहर, नाम हुए फाइनल
UP News - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है. इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP) ग्रेटर नोएडा के बाद, यूपी सरकार नोएडा से सटे जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jewar International Airport) के पास पांच नए शहर बसाने की योजना बना रही है. दिल्ली के करीब स्थित, नोएडा लंबे समय से निवेश का केंद्र रहा है और इसका लगातार विस्तार हो रहा है. इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विस्तार के साथ-साथ इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. ये नए शहर भविष्य के निवेश और विकास के लिए नए अवसर पैदा करेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है. इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है.
ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International airport) के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर (property sector) को और गति मिलेगी.
एक्सप्रेसवे से लगे प्रोजेक्ट्स की डिमांड-
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें (greater noida property price) पिछले 3 सालों में दोगुनी हो गई हैं. नोएडा एक्सप्रेसवे के पास प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इस वृद्धि का मुख्य कारण माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, इंफोसिस, सैमसंग और एलजी जैसी बड़ी कंपनियों का यहां आना है. इन कंपनियों ने अपने ऑफिस और प्लांट खोले हैं, जिससे यहाँ रोजगार के अवसर बढ़े हैं और प्रॉपर्टी की मांग में भारी उछाल आया है.
क्या होंगे इन 5 शहरों के नाम-
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में शहरी विकास मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे हो रहा है. जेवर हवाई अड्डे के पास के इस क्षेत्र में नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी. इस विकास से इस क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
ये पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया (Dadri-Noida-Ghaziabad Investment Area) या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) के पास, न्यू नोएडा और IITGN को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. हेरिटेज सिटी धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करेगी। न्यू आगरा का लक्ष्य एक नया पर्यटन और आतिथ्य जिला बनाना है. टप्पल-बाजना को भी एक औद्योगिक टाउनशिप (industrial township) के रूप में विकसित करने की योजना है. ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी.
न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर साबित होगा.
