7th Pay Commission : नवरात्रि से पहले कर्मचारियों को मिलेगा छप्परफाड़ पैसा, इतना बढ़ जायेगा DA
DA hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों के लिए आज बड़ा अपडेट आया है, सरकार ने एलान किया है कि नवरात्री से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा जिससे कर्मचारियों को काफी पैसा मिलेगा। आइये विस्तार से जानते है पूरी खबर
HR Breaking News, New Delhi : महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का इंतजार बस खत्म होने ही वाला है। सब कुछ ठीक रहा तो दुर्गा पूजा से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते और पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान सरकार कर सकती है। अमूमन केंद्र सरकार महंगाई भत्ते बढ़ोतरी का ऐलान दुर्गापूजा और होली से पहले करती है।
15 अक्टूबर से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की संभावना
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार नवरात्रि के दौरान केंद्रीय कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अमूमन केंद्र सरकार दुर्गा पूजा के दौरान कैबिनेट बैठक कर डीए बढ़ोतरी को हरी झंडी देती है। ऐसे में संभावना है कि सरकार 15 अक्टूबर से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए और डीआर में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। साथ ही अनुमान है जल्द ही चुनाव आयोग पांच राज्यों होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आचार संहिता के लगने से पहले सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
दुर्गापूजा से पहले DA Hike का
सबकुछ ठीक रहा है तो इस बार भी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA Hike) में चार फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उनका मौजूदा महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। इससे उनकी सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा सकता है। बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जुलाई से लागू माना जाएगा ऐसे में इन लोगों को अक्टूबर बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जुलाई और अगस्त के महीने का एरियर मिल सकता है।
सरकार के ऐलान का इंतजार
हालांकि महंगाई भत्ते में इस साल कितनी बढ़ोतरी होगी यह साफ नहीं है। सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान के बाद की क्लियर हो पाएगा में महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी।
महंगाई भत्ते का लेबल 46 फीसदी के पार
श्रम मंत्रालय की ओर से जनवरी से जून तक के 6 महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के मुताबिक महंगाई भत्ता 46 फीसदी के लेबल को क्रॉस कर चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसबार भी सारकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर इसबार भी DA और DR में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हाइक होगी।
DA Hike में 3 फीसदी बढ़ोतरी के पीछे कोई तर्क संगत आधार नहीं !
हालांकि पिछले दिनों रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा हवाले में खबरें कि महंगाई भत्ते में इसबार 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय है और वो लोग सरकार से इसमें 4 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद चर्चा होने लगी की इसबार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। लेकिन श्रम मंत्रालय के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के कारण 3 फीसदी की बढ़ोतरी के पीछे कोई तर्क संगत आधार नहीं दिखता है।
4 फीसदी DA Hike की पूरी संभावना
ऐसे में इसबार भी महंगाई भत्ते में चार फिसदी बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। अगर ऐसा होता है महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच जाएगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का गणित
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीने
नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 प्रति महीने
अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 प्रति प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए सालाना
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में अगर 4 फीसदी की हाईक (7th Pay Commission DA Hike) होती है तो 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में प्रति महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 रुपए तक का इजाफा हो सकता है।
अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का गणित
कर्मचारी की बेसिक सैलरी = 56,900 रुपए प्रति महीने
नया महंगाई भत्ता (46%) = 26,174 रुपए प्रति महीने
अबतक महंगाई भत्ता (42%) = 23,898 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 26,174-23,898 = 2276 प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा = 2276X12= 27312 रुपए सालाना
जबकि कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति मंथ है उन्हें 2276 रुपये प्रति महीने और 27,312 रुपए सालाना का फायदा होने की उम्मीद है।