home page

8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग में कितना बढ़ेगा HRA, इतनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी, जान लें कैलकुलेशन

8th Pay Commission : जैसे-जैसे दिवाली करीब आती है तो कर्मचारियों के बीच वेतन, भत्ते और बोनस जैसी चीजें को लेकर बातचीत शुरू हो जाती हैं। अब दिवाली के बाद इन दिनों सरकारी कर्मियों के बीच आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हर कर्मचारी यही जानना चाहता है कि इस बार फिटमेंट फैक्टर कितना तय होगा और उनकी बेसिक सैलरी में कितना इजाफा होगा।

 | 
8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग में कितना बढ़ेगा HRA, इतनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी, जान लें कैलकुलेशन

HR Breaking News - (8th Pay Commission) समय बीतने के साथ ही कर्मचारियों के बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब हाल ही में कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग केा लेकर अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत नए वेतनमान के लागू होने पर कर्मचारियों का HRA (HRA of employees) कितना बढ़ेगा और बेसिक सैलरी में कितना इजाफा होगा, इसका पूरा केलकुलेशन बता दिया गया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी, भत्ते कितने बढ़ जाएंगे।

 

 

कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर 


अब आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्‍टर (fitment factor in 8th cpc) को लेकर बताया जा रहा है कि नए वेतनआयोग के तहत ये 1.92, 2 .86 या फिर इन दोनों के बीच रह सकता है। बेसिक सैलरी के आधार पर ही DA, HRA जैसे भत्ते तय किए जाते है। अब माना जा रहा है कि इस बार डीए यानी महंगाई भत्ता को मूल वेतन में एडजस्त कर दिया जाएगा। हालांकि,  हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) यानी मकान किराया भत्ता पुराने फॉर्मूले के मुताबिक ही तय किया जा सकता है।


ऐसे तय होती है HRA की दरें


अब बात करें एचआरऐ की तो हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) यानी मकान किराया भत्ता, केंद्र  सरकार के कर्मियों की सैलरी का एक अहम ओर बेस्ट हिस्सा होता है। इसकी दरें कुछ ऐसे तय होती है, जिससे की किराये के खर्च का एक तय हिस्‍सा कवर हो जाए। बता दें कि HRA की दर शहर की कैटगरी पर डिपेंड करती है। जैसे -

  • X श्रेणी के महानगरों के लिए 27 प्रतिशत 
  • Y श्रेणी के मध्यम शहरों  के लिए 18 प्रतिशत 
  • Z श्रेणी के छोटे कस्बाई शहरों के लिए 9 प्रतिशत 

क्या है HRA बढ़ाने का नियम 


सरकार ने वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत तय किया था कि जब महंगाई भत्ता (DA) 25 प्रतिशत के पार हो जाएगा तो HRA की दरें भी बढ़ाई जाएंगी। वहीं,  जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने DA को 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दी, जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने HRA दरों (HRA rates) में भी बदलाव किया है। पहले 7वें वेतन आयोग के मुताबिक HRA दरें 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और 8 प्रतिशत थीं, जिन्‍हें बढ़ाकर 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 प्रतिशत कर दिया गया।  

इतना बढ़ेगा कर्मियों का HRA और वेतन


सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) वह गुणांक (multiplier) है, जिससे फिलहाल में बेसिक पे को गुणा करके नई सैलरी को तय किया जाता है। अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 निर्धारित किया जाता है, तो कर्मचारियों का बेसिक पे (basic pay of employees) मौजुदा सैलरी का 2.86 गुना हो जाएगा। इसके अलावा HRA और अन्‍य भत्ते भी उसी अनुपात में बढ़ाए जाएंगे।


हालांकि आपको बता दें कि अभी सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर औपचारिक घोषणा होना रहता है, लेकिन माना जा रहा है कि  जल्‍द सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सुना सकती है।