home page

UP में बनेगा 93 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन मार्ग, 60 से ज्यादा गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

UP - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार एक नई सिक्स-लेन सड़क परियोजना की योजना बना रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही इस ग्रीनफील्ड हाईवे को भी भविष्य में आठ-लेन तक बढ़ाया जा सकता है-
 | 
UP में बनेगा 93 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन मार्ग, 60 से ज्यादा गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

HR Breaking News, Digital Desk- (Sultanpur) उत्तर प्रदेश सरकार एक नई सिक्स-लेन सड़क परियोजना की योजना बना रही है, जो प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड (Pratapgarh Bypass to Ayodhya Ring Road) तक 93 किलोमीटर लंबी होगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही इस ग्रीनफील्ड हाईवे को भी भविष्य में आठ-लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह परियोजना अयोध्या के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और क्षेत्र के विकास में मदद करेगी.

 

 

10 से 12 हजार करोड़ का अनुमानित खर्च-

इस परियोजना पर लगभग 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. फिलहाल, विभाग तेजी से मैपिंग (maping) का कार्य कर रहा है. एक बार जब मैपिंग और कार्ययोजना को मंजूरी मिल जाएगी, तो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस सड़क के निर्माण के लिए 60 से 80 मीटर चौड़ाई की भूमि चिन्हित की जा रही है, और इसके साथ ही दोनों ओर सर्विस रोड (service road) भी बनाए जाएंगे. यह परियोजना महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना के विकास में एक बड़ा कदम है.

67 गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे-

नया मार्ग प्रतापगढ़ और सुलतानपुर जिलों के लगभग 67 गांवों से होकर निकलेगा. इनमें तिवारीपुर, मुरलीनगर, खैंचिला खुर्द, भट्ठी जरौली, बैजापुर, लोदीपुर, दादूपुर, कटावां, छरौली, उमरी, अहिमाने, सलेमपुर, अलहदादपुर, नकहा, सोनबरसा, रतापुर, जूड़ापट्टी, पटना, महमूदपुर, भैरवपुर, पुरखीपुर और उमराभार जैसे गांव शामिल हैं. सदर तहसील के 50, बल्दीराय के 14 और जयसिंहपुर के तीन गांव इस परियोजना के दायरे में आएंगे.

चार ओवरब्रिज और तीन बड़े पुल बनेंगे-

इस सिक्स लेन मार्ग पर चार रेलवे ओवरब्रिज (overbridge)बनाए जाएंगे. इनमें से एक प्रतापगढ़ और तीन सुलतानपुर (sultanpur) जिले में होंगे. इसके अलावा प्रतापगढ़ में सई नदी पर, सुलतानपुर में गोमती नदी पर और कूरेभार क्षेत्र में शारदा नहर पर तीन बड़े पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है.

डीपीआर तैयार करने में जुटी कंपनी-

दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी टीएएसपीएल (टेक्नोक्रेट्स एडवाइजरी सर्विसेज प्रा. लि.) इस परियोजना की डीपीआर (detailed project report) तैयार कर रही है. डीपीआर पूरी होने के बाद इसे स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाएगा.

 

क्षेत्रीय विकास की उम्मीद-

सिक्स-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना (Six-lane Greenfield Project), जो प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अयोध्या से होकर गुजरेगी, यातायात को आसान बनाएगी और इन जिलों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे कृषि और औद्योगिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी.

यह परियोजना पूरी होने के बाद लखनऊ (lucknow), प्रयागराज और अयोध्या जैसे बड़े शहरों तक आवागमन और आसान हो जाएगा. ग्रामीणों व स्थानीय व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.