home page

घर में रखा खटारा cooler भी देगा AC जैसी कूलिंग, बस आजमा ले ये 5 Tips

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। गर्मी और उमस से बचने के लिए लोगों ने संसाधनों को जुटाना भी शुरू कर दिया है। जिनका बजट अच्छा है, वे नया एसी या नया कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पहले से कूलर है यानी पुराना कूलर है। कई लोगों को ये शिकायत रहती है कि कूलर ठंडी हवा नहीं देता, तो कई लोगों को ये शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशें करने के बाद भी कूलर कमरे को ठंडा नहीं कर पाता। ऐसे में परेशान होकर कई लोगों को पुराने कूलर होने के बावजूद नए कूलर पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडक देगा। तो चलिए शुरू करते हैं...
 | 
old cooler
पहली टिप: कूलर पर सीधे धूप न पड़े


यह गलती अक्सर लोग करते है कि कूलर को ऐसी जगह पर रख देते हैं, जहां उसपर सीधे धूप पड़ती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ठंडी हवा मिलना मुश्किल है। ध्यान रहे कि कूलर को घर की किसी ऐसी जगह पर रखे जहां उसपर सीधे धूप न पड़ती हो। अगर घर में ऐसी जगह नहीं है तो कुछ ऐसी व्यवस्था करें कि कूलर पर सीधे धूप न पड़े।

 


दूसरी टिप: कूलर खुली जगह पर रखें


कूलर को कभी भी चुस्त जगह पर ना रखें। इसलिए कूलर नया हो या पुराना ध्यान रखें कि वह खुली जगह पर रखा हो। कूलर को जितना ज्यादा खुला एरिया मिलेगा उतनी ज्यादा ठंडी हवा देगा। इसलिए, हो सके तो कूलर को घर की किसी खिड़की पर फिक्स कर लें या जाली वाले दरवाजे के पास भी रखें।


तीसरी टिप: कमरे में वेंटिलेशन होना जरूरी


कमरे में कूलर लगा दिया और हवा बाहर निकलने की जगह नहीं है, तो भी कूलर ठंडक नहीं कर पाएगा। इसलिए सुनिश्चित करें कि जहां भी कूलर लगा रहे हैं वहां हवा बाहर निकलने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन हो। कूलर कमरा ठंडा तभी कर पाएगा, जब हवा को कमरे से बाहर निकलने की पर्याप्त जगह मिलेगी।

चौथी टिप: कूलर इंस्टॉल करने से पहले घास जरूर बदलें


कूलर की जाली में जिस घास का इस्तेमाल होता है उसमें धीरे-धीरे धूल जम जाती है। कई बार पानी भी जम जाता है। जिससे हवा आने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि सीजन में कम से कम दो बार कूलर की घास बदलें। घास को कभी भी घना नहीं रखें, उसके बीच में गैप होना चाहिए।

पांचवी टिप: पानी का फ्लो चेक करें


कूलर में इस्तेमाल होने वाले वाटर पंप से पानी का फ्लो सही हो रहा है या नहीं, इस बात का विशेष ध्यान रखें। साथ ही, पानी की ट्रे में पानी निकलने वाले होल बंद तो नहीं है, ये भी देखें। यदि पानी घास तक नहीं पहुंचेगा तो हवा ठंडी नहीं आएगी।