Aaj Ka Mausam : नए साल पर एक बार दोबारा करवट लेगा मौसम, जानिए आईएमडी का अनुमान
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, IMD Weather Forecast : पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेल रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने का आसार है। दिल्ली एनसीआर में आज मौसम सुबह से ही साफ है। बुधवार को भी एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में कोहरे नहीं था और सुबह से ही धूप खिली हुई थी। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 31 दिसंबर से उत्तर भारत में फिर से कोहरा लौटेगा और लोगों को शीतलहर का सामना करना होगा।
मौसम विभाग के अनुमान (IMD Weather Prediction) के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तराखंड, पंजाब और बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा होने के अनुमान है। इसके 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घना कोहरा पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर के लिए अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छाने के अनुमान है।
